संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय दीक्षा समारोह में लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी को देगा डीलिट की मानद उपाधि
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 39वां दीक्षा समारोह तीन जनवरी-22 को सुबह 11 बजे से होगा। परिसर स्थित ऐतिहासक मुख्य भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। वहीं लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी समारोह की मुख्य अतिथि होंगी।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 39वां दीक्षा समारोह तीन जनवरी-22 को सुबह 11 बजे से होगा। परिसर स्थित ऐतिहासक मुख्य भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। वहीं लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। इस दौरान विश्वविद्यालय उन्हें वाचस्पति (डीलिट) की मानद उपाधि भी प्रदान करेंगा। समारोह में कुलाधिपति 37 मेधावियों को 63 पदक वितरित करेंगी। स्वर्ण, रजत व कांस्य 33 छात्र व चार छात्राएं शामिल है।
कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में समारोह में 37 मेधावियों मेडल व 15520 विद्यार्थियों को शास्त्री-आचार्य व अन्य पाठ्यक्रमों प्रतीकात्मक उपाधि वितरित करने की संस्तुति मिल गई। वहीं दो जनवरी-22 को विद्यापरिषद व कार्यपरिषद की बैठक बुलाई गई है। इसी दिन दोपहर तीन बजे से समारोह का पूर्वाभ्यास होगा। वहीं कोविड के प्रकोप को देखते हुए इस बार समारोह में सिर्फ 200 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। परीक्षा समिति की बैठक व समारोह की तैयारी पर फोकस करती रिपोर्ट।
कुलपति ने किया निरीक्षण
परिसर स्थित मुख्य भवन में चल रही दीक्षा समारोह की तैयारियों का कुलपति ने निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने सीटिंग प्लान देखा और विभिन्न समितियों के संयोजकों को आवश्यक निर्देश भी दिया।
उपाधियों का विवरण इस प्रकार है
8638 शास्त्री
4822आचार्य
749 पूर्व माध्यमा
660 उत्तर मध्यमा
370 बीएड
87 प्रथमा
51 एमजेएमसी
42 बीएएमएस
32 बीलिब
26 पीएचडी
24 पुरातत्व एवं संग्रहालय
15 एमडीएमएस
03 प्रमाणपत्रीय
01 डिलिट (प्रो. महेंद्र कुमार)
पूर्वाभ्यास में शामिल होने वाले मेधावियों को ही मिलेगा मुख्य समारोह में मेडल
महात्मा गांधी विद्यापीठ का 43वां दीक्षा समारोह तीन जनवरी-2022 को दोपहर तीन बजे से होगा। समारोह के मुख्य मुख्य अतिथि बोर्ड आफ गवर्नस (बीओजी) एनआइटी उत्तराखंड के चैयरमैन डा. आरके त्यागी व अध्यक्षता राज्यपाल /कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह का पूर्वाभ्यास दो जनवरी-22 को दोपहर दो बजे से हाेगा। इसी दिन दोपहर एक बजे परिसर स्थित गांधी अध्ययनपीठ के सभागार में समारोह के लिए भूमि पूजन भी होगा। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि पूर्वाभ्यास में सभी गोल्डमेडलिस्ट विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। पूर्वाभ्यास शामिल न होने वाले मेधावियों को मुख्य समारोह में मेडल नहीं मिलेगा। उधर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में विद्या परिषद व कार्यपरिषद ने 57 मेधावियों को गोल्ड मेडल व 73579 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर व शोध की उपाधि वितरित करने की स्वीकृति दे दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।