IAS Officers Transfer : एस. राजलिंगम वाराणसी के नए जिलाधिकारी, कौशलराज शर्मा बने प्रयागराज के मंडलायुक्त
Varanasi New District Magistrate वाराणसी में अब तक डीएम रहे कौशलराज शर्मा प्रोन्नत होने के बाद प्रयागराज के मंडलायुक्त बनाए गए हैं। जबकि अब तक कुशीनगर के डीएम रहे एस. राजलिंगम वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। कुशीनगर के जिलाधिकारी रहे एस. राजलिंगम अब वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। जबकि अब तक वाराणसी के डीएम रहे कौशलराज शर्मा प्राेन्नत होने के बाद बने प्रयागराज के मंडलायुक्त बनाए गए हैं। माना जा रहा है कि नए जिलाधिकारी वाराणसी में बाबा दरबार में हाजिरी लगाने के बाद पदभार ग्रहण कर सकते हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को नए डीएम वाराणसी में अपना पद भार ग्रहण कर सकते हैं। शासन की ओर से सूचना जारी होने के बाद वाराणसी में नए डीएम की तैनाती को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
यह स्थानांतरण गुरुवार को शासन की ओर से जारी किया गया था, जिसे शुक्रवार की सुबह मीडिया के लिए जारी किया गया। शासन की ओर से जारी किए गए स्थानांतरण सूची में कुल 12 आइएएस अधिकारियों के नाम है। मगर यह स्थानांतरण 31 जुलाई को दोपहर प्रभावी माना गया है। माना जा रहा है कि त्योहारों और प्रमुख आयोजनों की तैयारियों को देखते हुए ही स्थानांतरण की तिथि को दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। उम्मीद है कि 31 जुलाई को दोनों ही अधिकारी अपना कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। लंबे समय से वाराणसी के डीएम रहे कौशलराज शर्मा पूर्व में ही कमिश्नर पद पर प्रोन्नत हो चुके थे। अब पहली बार उनको कमिश्नर पद पर प्रयागराज में तैनाती मिली है।
वाराणसी स्थानांतरित कुशीनगर के डीएम रहे एस. राजलिंगम 2009 बैच के आइएएस हैं। वाराणसी के नए जिलाधिकारी मूल रूप से तमिलनाडु के तेनकाशी जनपद के रहने वाले हैं। एनआईटी त्रिचरापल्ली से सिविल सर्विस में आने के बाद प्रथम नियुक्ति बांदा जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी। उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के रूप में देवरिया और डीएम के रूप में जनपद औरैया, सुल्तानपुर एवं सोनभद्र में सेवारत रहे हैं। इसके अतिरिक्त शासन में दुग्ध विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर विकास तथा आयुक्त नगर निगम अयोध्या के पदों पर तैनात रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।