Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Route Diversion in Varanasi : 15 जुलाई को इन मार्गों पर निकले समय लेकर, पीएम के आवागमन से 15 मिनट पूर्व वाहनों पर रोक

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jul 2021 10:53 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर गुरुवार को शहर में यातायात का दबाव अधिक होने के कारण आमजन की सुविधा के लिए प्रतिबंध व डायवर्जन लागू किया गया है। चौकाघाट तेलियाबाग मरीमाई मलदहिया चौराहा सिगरा थाना साजन तिराहा सिगरा तिराहा व बीएचयू परिसर में आने से बचें।

    Hero Image
    यातायात का दबाव अधिक होने के कारण आमजन की सुविधा के लिए प्रतिबंध व डायवर्जन लागू किया गया है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर गुरुवार को शहर में यातायात का दबाव अधिक होने के कारण आमजन की सुविधा के लिए प्रतिबंध व डायवर्जन लागू किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त विकास कुमार के मुताबिक ऐसे में चौकाघाट, तेलियाबाग, मरीमाई, मलदहिया चौराहा, सिगरा थाना, साजन तिराहा, सिगरा तिराहा व बीएचयू परिसर में आने से बचें। आवश्यक होने पर आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। इस दौरान मरीजों व शव वाहन प्रतिबंध मुक्त रहेंगे। समस्त प्रकार के वाहन पास गुरुवार को निरस्त रहेंगे। प्रधानमंत्री के आवागमन से 15 मिनट पूर्व निर्धारित मार्ग पर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा । यह यातायात व्यवस्था पीएम के आगमन, भ्रमण व प्रस्थान तक प्रभावी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएचयू हेलीपैड से रुद्राक्ष सेंटर प्रस्थान व आगमन के दौरान प्रतिबंध व डायवर्जन

    - वीवीआइपी के आगमन प्रस्थान के समय एलडी गेस्ट हाउस चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन सर सुंदर लाल अस्पताल की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।

    - सीर गेट से किसी भी प्रकार का वाहन बीएचयू के अंदर नहीं आने दिया जाएगा।

    - नगवा चौकी, भगवानपुर मोड़, नरिया व रविदास गेट से किसी भी प्रकार का वाहन मालवीय चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।

    - करौंदी से किसी भी प्रकार का वाहन नरिया तिराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।

    - लकड़मंडी से किसी भी प्रकार का वाहन चौकाघाट ओवर ब्रिज के ऊपर व वीसी आवास की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

    - चौकाघाट चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तेलियाबाग तिराहा के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

    - प्रदीप होटल तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन संपूर्णानंद तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा।

    - लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन संपूर्णानंद तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा।

    - अंधरापुल से किसी भी प्रकार का वाहन मरीमाई तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

    - जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

    - इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा।

    - साजन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने देंगे।

    -सिगरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा पेट्रोल पंप की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।