Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल की टंकी में मिली सड़ी-गली लाश, मरीज-तीमारदार पी रहे थे यही जल; आस-पास के दुकानदार भी ले जाते थे पानी

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 11:22 AM (IST)

    पानी में अत्यधिक दुर्गंध आने पर लोगों ने शिकायत अस्पताल प्रशासन से की। दैनिक जागरण ने भी मरीजों के लिए पानी की दुर्व्यवस्था और टंकी खुली होने को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद टंकी की सफाई के लिए कर्मचारी पहुंचे तो उसमें शव देखकर सन्न रह गए।

    Hero Image
    मंडलीय अस्पताल वाराणसी (फाइल फोटो- जागर न्यूज)

     जागरण संवाददाता, वाराणसी : मंडलीय अस्पताल परिसर के लाश घर के पीछे स्थित पानी की टंकी में गुरुवार की शाम एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से खलबली मच गई। शव करीब 15 दिन पुराना होने की आशंका है। इसी टंकी से मरीजों व उनके तीमारदारों को पानी पीने के लगाए गए नलों में जलापूर्ति हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने भी उठाया था मुद्दा

    पानी में अत्यधिक दुर्गंध आने पर लोगों ने शिकायत अस्पताल प्रशासन से की। दैनिक जागरण ने भी मरीजों के लिए पानी की दुर्व्यवस्था और टंकी खुली होने को लेकर 25 अप्रैल के अंक में खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रशासन जागा और टंकी की सफाई के लिए कर्मचारी पहुंचे तो उसमें शव देखकर सन्न रह गए। शव निकालने के लिए एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

    देर रात निकाला गया शव

    पानी की टंकी पुरानी व जर्जर होने से उसमें उतरने में दिक्कत आ रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने रात 1:15 बजे हाइड्रोिलक प्लेटफार्म की मदद से शव निकाला। उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। हालांिक उसकी पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने जलकल से दो टैंकर मंगवाया है। कोतवाली पुलिस भी जांच में जुट गई।

    आस-पास के जिलों से भी आते हैं मरीज

    इस अस्पताल में आसपास के जिलों से भी गंभीर मरीज आते हैं। अस्पताल हमेशा मरीजों से भरा रहता है। पानी की व्यवस्था के लिए मोर्चरी के पास ही परिसर में पानी टंकी है। करीब सौ फीट ऊंची पानी टंकी में चढऩे के लिए सीढ़ी भी है।

    नीचे से टंकी तक ऊपर जाने के लिए सीमेंट की सीढिय़ां हैं। टंकी तक पहुंचने के लिए लोहे की सीढ़ी लगाई गई है। पंप से टंकी में पानी भरा जाता है औऱ पूरे अस्पताल में पानी की सप्लाई होती है।

    आसपास के चाय दुकानदार भी ले जाते थे पानी

    अस्पताल की टंकी से आपूर्ति किए जा रहे पानी का उपयोग आसपास के चाय के दुकानदार भी करते थे। टंकी में शव मिलने की जानकारी से लोग हतप्रभ हैं।