UP News: रोहनिया में फिर गरजा बुलडोजर, विरोध के बावजूद तोड़े गए निर्माण
मोहनसराय-लहरतारा सिक्स लेन मार्ग के चौड़ीकरण के लिए रोहनिया बाजार में फिर बुलडोजर चला जिससे कई निर्माण ध्वस्त हो गए। भवन स्वामियों ने मुआवजे की दर को लेकर विरोध जताया जिसे अधिकारियों ने अनसुना कर दिया। पीडब्ल्यूडी और पुलिस बल की तैनाती में यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के आदेश पर तेजी लाने के उद्देश्य से की गई जबकि पहले 12 जून को भी ऐसा किया गया था।

संवाद सहयोगी जागरण, रोहनिया। मोहनसराय-लहरतारा सिक्स लेन मार्ग पर चौड़ीकरण को लेकर बुधवार को एक बार फिर से रोहनिया बाजार में बुलडोजर गरजा। कुछ देर तक भवन स्वामियों ने अपना विरोध दर्ज कराया लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी।
इस दौरान हरिशंकर सिंह बाबा , लक्ष्मी शंकर मिश्रा, भवानी शंकर मिश्रा, गौरी शंकर मिश्रा, विनोद मिश्रा, विजय गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता व निजामुद्दीन अली सहित कई निर्माण ढहाए गए। कार्रवाई पीडब्ल्यूडी विभाग और पुलिसबल की तैनाती में किया गया।
बीते सोमवार को काशी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान उक्त मार्ग अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए थे। पिछले दिनों 12 जून को भारी पुलिस बल की तैनाती में भी निर्माण ढहाए गए थे।
मौके पर मौजूद लोगों का आरोप रहा कि मुआवजे की रेट काफी कम लगी है जबकि चार से छह गुना तक प्राविधान है। अभियान के दौरान पीडब्ल्यूडी के अभियंता के के सिंह मोनू नायक संजय शर्मा हेमंत सिंह पवन त्रिपाठी सुंदरम राघव राजकुमार तथा राजस्व विभाग से उप जिलाधिकारी शांतनु सिनसिनवार नायब तहसीलदार कानूनगो लेखपाल सहित एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह, मंडुआडीह पुलिस के साथ भारी पीएसी बल तैनात थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।