Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dussehra 2022 : बरेका में 75 फीट के रावण का होगा पुतला दहन, सुबह बारिश में भीगा रावण का कुनबा

    By pramod kumarEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 01:10 PM (IST)

    रावण का पुतला इस बार बारिश में भीग गया तो अब उसे सीधा करने और जलाने के लिए नए सिरे से सुखाने और खड़ा करने की तैयारी की जा रही है। रावण मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला दहन देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा होगी।

    Hero Image
    दशासन रावण को जलता देखने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। Dussehra 2022 in BLW Varanasi : दशहरा में इस बार भारी बारिश की वजह से सुबह रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला बारिश में भीगने की वजह से अपने स्‍थान पर सीधा नहीं खड़ा हो पाने की वजह से पुतले को सीधा करने के लिए क्रेन मंगाकर नए सिरे से व्‍यवस्‍था की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार दशहरा पर बुधवार को बरेका स्थित केंद्रीय खेलकूद मैदान में रावण का 75 फीट का पुतला दहन किया जाएगा। साथ ही कुंभकर्ण 70 फीट और मेघनाद 65 फीट का होगा। कोरोना के कारण दो वर्ष तक प्रतीकात्मक लीला का आयोजन किया गया, लेकिन इस बार भव्यता दिखने लगी है। शाम 4.40 बजे से 62 कलाकार ढाई घंटे में राम वन गमन से रावण वध तक की लीला का मंचन करेंगे। शाम सात बजे आकर्षक आतिशबाजी के बीच पुतलों का दहन किया जाएगा।

    इसके अलावा समाज सेवा संगठन की ओर से मलदहिया पर शाम छह बजे रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इसमें मंत्री रवींद्र जायसवाल मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा हजारों लोगों की भीड़ रावण दहन का हिस्‍सा बनेगी। वहीं सुरक्षा कारणों से पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। अवकाश का दिन होने की वजह से सड़कों पर जहां भीड़ कम है वहीं दूसरी ओर शाम होने के बाद सड़कों पर भीड़ अचानक बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

    इस बार विजया दशमी पर बरेका में भी रावण के पुतला का दहन किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए बरेका प्रशासन ने पांच अक्टूबर को दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक मुख्य प्रवेश् द्वार (सेंट जांस स्कूल गेट) बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान इस गेट से आपात सेवाओें को छोड़कर सभी दो पहिया व चार पहिया वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन कर वाहनों को दूसरे रास्‍ते से गुजारा जा रहा है।