Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jun 2019 07:24 PM (IST)

    रणबीर कपूर व अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शनिवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद मांगा तो मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों के साथ सेल्‍फी भी ली।

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन

    वाराणसी, जेएनएन। फ‍िल्म अभिनेता रणबीर कपूर व अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शनिवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद मांगा तो मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों के साथ सेल्‍फी भी ली। शनिवार की सुबह दोनों कलाकार बाबा दरबार पहुंचे और विधि-विधान से काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। दर्शन पूजन करने के बाद आलिया-रणबीर ने पूरे मन्दिर परिसर का भ्रमण किया। मन्दिर की तरफ से प्रसाद स्वरूप रुद्राक्ष की माला व बाबा का भोग भेंट किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मन्दिर से निकलते समय मन्दिर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों व मन्दिर के कर्मचारियों ने दोनों कलाकारों के साथ जमकर सेल्फी भी ली। फ़िल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए हफ्ते भर से रणबीर-आलिया बनारस में मौजूद हैं और विभिन्‍न लोकेशनों पर फ‍िल्‍म की शूटिंग भी कर रहे हैं। लगभग एक सप्ताह से फ़िल्म की शूटिंग गंगा घाट किनारे व रामनगर दुर्ग में फिल्माई जा रही है। दर्शन पूजन के दौरान फ़िल्म यूनिट के अन्य कलाकार व टीम भी इस दौरान मौजूद रही।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner