Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या के लिए निकली रामज्योति यात्रा, मुस्लिमों ने लगाए जय सियाराम के नारे, नाजनीन ने कहा- भगवान श्रीराम सबके पूर्वज

    Updated: Sat, 06 Jan 2024 07:59 PM (IST)

    Ramjyoti Yatra - रामज्योति यात्रा शनिवार को लमही के सुभाष भवन से अयोध्या के लिए निकली। यात्रा को मुख्य अतिथि पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रामज्योति यात्रा की अगवानी विशाल भारत संस्थान के जौनपुर जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दुबे ने चन्दवक से किया। जगह-जगह मुस्लिमों ने जय सियाराम के नारे भी लगाए।

    Hero Image
    अयोध्या के लिए प्रस्थान कर रही रामज्योति यात्रा को हरी झंडी दिखाते पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराज।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। रामज्योति यात्रा शनिवार को लमही के सुभाष भवन से अयोध्या के लिए निकली। यात्रा को मुख्य अतिथि पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

    यात्रा दल में नाजनीन अंसारी, डॉ. नजमा परवीन, ताजीम भारतवंशी, रोजा भारतवंशी, अफरोज खान शामिल हैं। रामज्योति यात्रा की अगवानी विशाल भारत संस्थान के जौनपुर जिला चेयरमैन नौशाद अहमद दुबे ने चन्दवक से किया। जगह-जगह मुस्लिमों ने जय सियाराम के नारे भी लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाजनीन ने निकाली राम ज्योति यात्रा 

    नाजनीन के नेतृत्व में निकली राम ज्योति यात्रा जौनपुर, अकबरपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी, जहां साकेत भूषण श्रीराम मंदिर के पीठाधीश्वर महंत शंभू देवाचार्य रामज्योति सौंपेंगे। श्रीराम मंदिर और हनुमान गढ़ी में दर्शन के बाद नाजनीन अंसारी रामज्योति लेकर रविवार को वापस सुभाष भवन पहुचेंगी, जहां पूर्वांचल के सैकड़ों मुस्लिमों उनके स्वागत के लिए जुटेंगे। 

    रिश्तों की नई परंपरा होगी शुरू

    रामपंथ के पंथाचार्य डाॅ. राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि मुस्लिम बहनों का यह प्रयास हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एक भावनात्मक रिश्ते को जन्म देगी, जिससे मुस्लिमों को अपने पूर्वजों और परंपराओं से जुड़ने का मौका मिलेगा।

    उन्होंने कहा कि रामज्योति केवल घरों को प्रकाशित नहीं करेगी बल्कि आत्मा को भी प्रकाशमान बनाएगी और रिश्तों की नई परंपरा शुरू होगी। मुस्लिम समाज के इस खुशी में शामिल होने से एकता और भाईचारे को बल मिलेगा। महंत बालक दास महाराज ने कहा कि रामज्योति यात्रा हिंदू और मुसलमानों के बीच सामंजस्य स्थापित करने वाली है। 

    भगवान श्रीराम सबके पूर्वज: नाजनीन

    नाजनीन ने कहा कि भगवान श्रीराम सबके पूर्वज हैं। 500 सालों बाद उनका मंदिर बन रहा है तो हम सबको खुशी है और हम खुलकर खुशी जाहिर करेंगे। नफरत के अंधकार ने हमारे पूर्वजों का चेहरा ढक दिया था। अब रामज्योति में सबका चेहरा साफ दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें:  UP Politics: यूपी में बुलडोजर एक्शन पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, स्वामी प्रसाद की बयानबाजी पर कही ये बात

    यह भी पढ़ें: Devendra Tiwari: बड़ा नेता बनने के लिए दे दी CM और Ram Mandir को उड़ाने की धमकी, दो गनर भी रखे; संपत्ति देख चौंक जाएंगे