Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने नवरात्रि पर शुरू की MEMU Special Train, 20 अप्रैल तक सुपरफास्ट ट्रेन की गति से पहुंचाएगी लखनऊ; जानें शेड्यूल

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 10:08 PM (IST)

    रेलवे ने वाराणसी से अयोध्या होकर लखनऊ तक मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया। फास्ट मेमू ट्रेन की औसत गति 62.18 किमी प्रति घंटा होगी। यह मेमू 323 किमी की दूरी 5.20 घंटे में तय करेगी जबकि इसी सेक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस 505 घंटे का समय लेती है। इसी रूट की छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 845 घंटे का समय लेती हैं।

    Hero Image
    रेलवे ने नवरात्रि पर शुरू की MEMU Special Train

    जागरण संवाददाता, वाराणसी।  Gaya Patna MEMU Special: रेलवे ने वाराणसी से अयोध्या होकर लखनऊ तक मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया। यह फास्ट मेमू ट्रेन 20 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी।

    फास्ट मेमू ट्रेन की औसत गति 62.18 किमी प्रति घंटा होगी। यह मेमू 323 किमी की दूरी 5.20 घंटे में तय करेगी, जबकि इसी सेक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस 5:05 घंटे का समय लेती है। इसी रूट की छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 8:45 घंटे, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 9:25 घंटे और गंगा सतलुज जैसी ट्रेनें 9:50 घंटे का समय लेती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र के अवसर पर शुरू हुई मेमू स्पेशल

    04217 स्पेशल वाराणसी से सुबह 6:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 6:44 बजे बाबतपुर, 7:18 बजे जौनपुर जंक्शन 7:18 बजे, शाहगंज 7:48 बजे, अकबरपुर 8:22 बजे, अयोध्या धाम 9:02 बजे, रुदौली 9:43 बजे, दरियाबाद 10:13 बजे, बाराबंकी 11:02 बजे होते हुए लखनऊ 11:45 बजे पहुंचेगी।

    इसी तरह ट्रेन नंबर 04218 मेमू स्पेशल लखनऊ से शाम 4:30 बजे चलकर 5:18 बजे बाराबंकी, 5:52 बजे दरियाबाद, 6:11 बजे रुदौली, 6:41 बजे अयोध्या धाम, 7:25 बजे अकबरपुर, रात आठ बजे शाहगंज, 8:43 बजे जौनपुर जंक्शन, 9:20 बजे बाबतपुर और 9:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें-  यूपी के इस बड़े होटल के संचालक ने Google पर कर दी ऐसी गलती, अब दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, वजह हैरान करने वाली