Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: 300 खर्च कर एयरपोर्ट की तरह स्मार्ट होगा काशी रेलवे स्टेशन, इन खास सुविधाएं से होगा लैस

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 24 May 2023 10:27 AM (IST)

    Varanasi Railway Station विश्व में विशेष पहचान बना रही काशी की तरह यहां का रेलवे स्टेशन भी विदेशों के मुकाबिल होगा। रेलवे बोर्ड ने काशी स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह स्मार्ट बनाने के लिए डिजाइन को मंजूरी दे दी है।

    Hero Image
    300 खर्च कर एयरपोर्ट की तरह स्मार्ट होगा काशी रेलवे स्टेशन, इन खास सुविधाएं से होगा लैस

    राकेश श्रीवास्तव, वाराणसी: विश्व में विशेष पहचान बना रही काशी की तरह यहां का रेलवे स्टेशन भी विदेशों के मुकाबिल होगा। रेलवे बोर्ड ने काशी स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह स्मार्ट बनाने के लिए डिजाइन को मंजूरी दे दी है। इंटर मॉडल स्टेशन से इतर इस प्रोजेक्ट को तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाना है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी मई माह टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय राजमार्ग की होगी स्टेशन तक पहुंच

    वर्ष 2050 की जरूरतों को देखते हुए काशी रेलवे स्टेशन को नया आकार दिया जा रहा है। यहां यात्रियों की पहुंच बढ़ाने को इसे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से जोड़ा जाएगा। दरअसल,अभी काशी स्टेशन पर ढाई से तीन हजार यात्रियों का आवागमन होता है।

    सुविधाएं बढ़ने पर यहीं से लोग ट्रेन पकड़ना चाहेंगे, जिससे ट्रैफिक बढ़ेगा। नेशनल हाईवे से जुड़ने पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। ऐसा होने पर ट्रेनों का ठहराव भी बढ़ाने की गुंजाइश होगी।

    • 300 करोड़ होंगे खर्च, रेलवे बोर्ड ने डिजाइन को दी मंजूरी
    • दोनों तरफ से होगी एंट्री
    • अंडरग्राउंड होंगे चार प्लेटफार्म, ट्रेन आने पर एस्कलेटर से पहुंचेंगे यात्री
    • कद एवं पहुंच बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से जोड़ने पर भी मुहर

    एडीआरएम, लालजी चौधरी ने बताया- एडवांस स्टेज में तैयारी पहुंच चुकी है। नए काशी स्टेशन की डिजाइन को मंजूरी संग एजेंसी भी चयनित हो चुकी है। डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है, मुहर लगते ही टेंडर आमंत्रित किया जाएगा।

    अंडरग्राउंड स्टेशन की खासियत

    • 1-रेलवे स्टेशन की दो एंट्री होगी।
    • 2-अंडरग्राउंड होंगे चार प्लेटफार्म।
    • 3-प्रथम तल पर यात्रियों के ठहरने, टिकट काउंटर, फूड प्लाजा, रिटायरिंग इत्यादि सुविधाएं होंगी।
    • 4-गाड़ी पहुंचने पर उसके यात्री ही एस्कलेटर से अंडरग्राउंड प्लेटफार्म पर पहुंचेंगे।
    • 5-महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव बढ़ाए जाएंगे।

    पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण काशी स्टेशन पर्यटन व पर्यटकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। कारण यह कि स्टेशन शहर के बाहरी छोर पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग से जुड़ा हुआ है। सड़क पार करते ही नमो घाट है। इसे पर्यटन की दृष्टि से सजाया-संवारा जा रहा है। यहां किसी घाट पर जाने के लिए जलयान के साथ ही काशी दर्शन के लिए तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं।