बीएचयू के तेलुगु विभागाध्यक्ष पर हमले के आरोपित पूर्व विभागाध्यक्ष निलंबित
Prof. Budati Venkateswarlu accused of assaulting the head of the Telugu department at BHU has been suspended.

बीएचयू के तेलुगु विभागाध्यक्ष पर हमले के आरोपित पूर्व विभागाध्यक्ष निलंबित
- प्रो. बुदाती वेंकटेश्वरलु पर कसेगा शिकंजा, चार्जशीट फिर बड़ी कार्रवाई होगी
- निलंबन अवधि तक 50 प्रतिशत वेतन मिलेगा, अवकाश का आवेदन अस्वीकृत
जागरण संवाददाता, वाराणसी :
बीएचयू में तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रो. सीएस रामाचंद्रामूर्ति पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपित और पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. बुदाती वेंकटेश्वरलु को निलंबित कर दिया गया है। कुलपति के केंद्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है। कुलसचिव की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रो. बुदाती के खिलाफ आपराधिक मामले में जांच और पूछताछ प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान प्रो. बुदाती कुलसचिव की अनुमति के बिना वाराणसी नहीं छोड़ सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की चार्जशीट तैयार करा रहा है। शीघ्र जांच अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय विभागीय कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ेगा। फिलहाल, निलंबन अवधि तक उन्हें 50 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा।
प्रो. बुदाती का अवकाश आवेदन भी अस्वीकार कर दिया गया है और उन्हें कुलसचिव को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अवकाश के लिए आवेदन देने भर से कोई प्रोफेसर विश्वविद्यालय या अपने विभाग से गायब नहीं रह सकता है। अवकाश की स्वीकृति आवश्यक होगी। प्रो. बुदाती ने स्वास्थ्य कारणों से 16 से 30 सितंबर तक अवकाश पर रहने की अर्जी लगाई है। वह इससे पहले भी अवकाश पर चले गए थे। पुलिस ने इस मामले में करीब एक माह पहले उन्हें मुख्य आरोपित घोषित किया था। करीब 33 दिनों बाद 15 सितंबर को वह अचानक विभाग आए और रीज्वाइनिंग के लिए पत्र दिया। वह हाई कोर्ट से अरेस्ट स्टे लेकर आए थे। प्रो. बुदाती जांच में दोषी पाए जाते हैं तो वेतन वृद्धि और पदोन्नति रोकी जा सकती है। चेतावनी के साथ तीन वर्षों के लिए नीचे का पद दिया जा सकता है। अनिवार्य सेवानिवृत्ति या बर्खास्त भी किया जा सकता है।
यह है पूरा मामला :
तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रो. सीएस रामाचंद्रामूर्ति पर जुलाई के प्रथम सप्ताह में जानलेवा हमला हुआ था। बिड़ला चौराहे के पास बाइक सवार दो युवकों ने लोहे के राड से हमला कर उनके दोनों हाथ तोड़ दिए थे। पुलिस जांच में प्रो. बुदाती वेंकटेश्वरलु को हमले का मास्टरमाइंड बताया गया है। उन्होंने अपने ही शोध छात्र को हमला कराने के लिए सुपारी दी थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शोध छात्र समेत तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।