Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Lok Sabha Election: वाराणसी में रोड शो से पहले प्रियंका-डिंपल का बदला प्‍लान, पहले इस मंदिर में टेकेंगी मत्था फ‍िर दिखाएंगी दम

    Lok Sabha election 2024 कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए गठबंधन के साथियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यह यात्रा पूरी तरह एतिहासिक होगी। कांगेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि प्रियंका गांधी व सांसद डिंपल यादव बाबतपुर एयरपोर्ट से उतरने के बाद अपनी गाड़ी से श्री काशी विश्वनाथधाम जाएंगी।

    By vikas ojha Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 24 May 2024 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    वाराणसी में प्रियंका गांधी व डिंपल यादव 25 मई करेंगी रोड शो।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव का 25 मई का शाम चार बजे से आयोजित रोड शो में मामूली फेरबदल हुआ है। अब दोनों नेता सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगी व दर्शन पूजन करेंगी। इसके बाद दुर्गा मंदिर के कुंड से रोड शो में शामिल होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार किलोमीटर का यह रोड शो लंका होते हुए सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पर संपन्न होगी। रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी व डिंपल यादव बीएचयू के मुख्य द्वार पर मालवीय जी की प्रतिमा माल्यार्पण भी करेंगी।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में बारिश के बाद उमस ने किया परेशान, प्रयागराज में बादलों ने दिलाई राहत

    पहले यह रोड शो संत रविदास मंदिर से शुरू और संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन के बाद संपन्न होनी थी। आइएनडीआइए गठबंधन की देरशाम हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।

    इसे भी पढ़ें-बीवी-प्रेमिका में तकरार के बाद युवक ने मौत को लगाया गले, शव देख पूरा परिवार रह गया दंग

    कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए गठबंधन के साथियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यह यात्रा पूरी तरह एतिहासिक होगी।

    कांगेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि प्रियंका गांधी व सांसद डिंपल यादव बाबतपुर एयरपोर्ट से उतरने के बाद अपनी गाड़ी से श्री काशी विश्वनाथधाम जाएंगी। इसके बाद यहां से गोदौलिया जंगमबाड़ी , सोनारपुरा व बाबा किनाराम आश्रम होते हुए दुर्गा कुंड पहुंचेंगी।