Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 जुलाई को वाराणसी आएगी निजी भारत गौरव पर्यटक स्पेशल ट्रेन, पर्यटकों को कराएगी धार्मिक स्थलों की सैर

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 11:59 AM (IST)

    Bharat Gaurav Special Train वाराणसी में आगामी 28 जुलाई को निजी ट्रेन भारत गौरव पर्यटक स्पेशल पहुंच रही है और पर्यटकों को यह ट्रेन दक्षिण भारत से लेकर उत्‍तर भारत तक के प्रमुख पर्यटक स्‍थलों की सैर कराएगी।

    Hero Image
    वाराणसी में दक्षिण भारत से चली निजी भारत गौरव ट्रेन पर्यटकों को लेकर पहुंच रही है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। देश में कोरोना का असर खत्‍म होने के बाद दोबारा पर्यटन उद्योग पटरी पर लौट रहा है। पर्यटकों के दोबारा वापस आने की वजह से निजी ट्रेनों में पर्यटकों का सफर और आइआरसीटीसी का आकर्षक पैकेज लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। इसी कड़ी में उत्‍तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाली निजी पर्यटक ट्रेन भारत गौरव पर्यटक स्‍पेशल ट्रेन वाराणसी पहुंच रही है। इसका पैकेज आनलाइन आइआरसीटीसी पर अलग अलग आफर के साथ उपलब्‍ध है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण भारतीय सैलानियों का दल 28 जुलाई को भारत गौरव पर्यटक स्पेशल ट्रेन वाराणसी पहुंचेगा। तीन दिनों के भ्रमण कार्यक्रम में स्थानीय प्रमुख धार्मिक स्थलों की सैर के बाद सैलानी प्रयागराज के रास्ते पुनः लौट जाएंगे। आईआरसीटीसी की ओर से मदुरै- प्रयागराज- मदुरै के बीच भारत गौरव पर्यटक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 23 जुलाई से तीन अगस्त तक चलाई जाएगी। इससे पर्यटक उत्‍तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक प्रमुख धार्मिक और पर्यटक स्‍थलों की सैर कर सकेंगे।  

    मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या - 06905/ 06906 भारत गौरव पर्यटक स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे मदुरै जंक्शन से प्रस्थान करेगी। डिंडीगुल, त्रिचि, चेन्नई सेंट्रल व नेल्लौर के रास्ते अगले दिन 24 जुलाई को विजयवाड़ा आएगी। विज्यानगरम होकर 25 जुलाई को मलतीपुर आगमन होगा। 26 जुलाई को भद्रक के रास्ते हावड़ा पहुंचेगी। 28 जुलाई को धनबाद, पीडीडीयू होकर रात्रि 11.10 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। यहां तीन दिनों तक सैलानियों का दल धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगा।

    31 जुलाई को सुबह पांच बजे यह ट्रेन प्रयागराज, मानिकपुर व सतना, कटनी के रास्ते रवाना हो जाएगी। अगले दिन गोंदिया फिर दो अगस्त को वारंगल, विजयवाड़ा होकर तीन अगस्त को यह ट्रेन सुबह 5.45 बजे मदुरै पहुचकर समाप्त हो जाएगी। इस ट्रेन में एसीसीएन श्रेणी के चार, जीएससीएन श्रेणी के छह, डब्ल्यूजीसीबी श्रेणी के दो और एसएलआरडी श्रेणी के दो समेत कुल 14 कोच लगाए जा रहे हैं।