Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Varanasi News: प्रधानमंत्री रखेंगे मल्टीलेवल कार पार्किंग की आधारशिला, आठ माह में पूर्ण कराने का लक्ष्य

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 02:20 PM (IST)

    महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (सीएमवीएनवाइ) के योजना के तहत असि घाट पर मैकेनाइज मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण आठ माह में पूरा कराने का लक्ष्य है। 

    Hero Image

    असि घाट पर बनने वाले मैकेनाइज मल्टीलेवल कार पार्किंग का प्रस्तावित माडल : स्रोत नगर निगम

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। म्युनिसिपल बांड से सिगरा स्टेडियम के पास अंडरग्राउंड पार्किंग व मार्केट कांप्लेक्स, होटल तथा कबीरचौरा रोड (सेनपुरा) स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में कामर्शियल भवन का निर्माण अगस्त पर शुरू होने की संभावना है। नगर निगम मार्केट कांप्लेक्स, होटल व 15 करोड़ रुपये की लागत से असि घाट पर बनने वाले चार फ्लोर मैकेनाइज मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया करने में जुटा हुआ है ताकि अगस्त में इसकी आधारशिला रखी जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम इसकी आधारशिला भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री मार्केट कांप्लेक्स, होटल, कांप्लेक्स, मैकेनाइज मल्टीलेवल कार पार्किंग के अलावा नगर निगम कई अन्य प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रख सकते हैं। इसके लिए निगम अभी से प्रस्ताव बनाने में जुटा हुआ है ताकि आगामी दौरे के दौरान इन प्रोजेक्टाें का निर्माण शुरू कराया जा सके।

    महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (सीएमवीएनवाइ) के योजना के तहत असि घाट पर मैकेनाइज मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण आठ माह में पूरा कराने का लक्ष्य है।

    शासन ने पार्किंग के निर्माण की जिम्मेदारी सीएनडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) को सौंपी है। इस क्रम में नौ करोड़ रुपये की लागत डोमरी में 351 बीघा में वनक्षेत्र विकसित करने के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    इसके अलावा उपवन योजना के तहत कंचनपुर व सारंग तालाब के पास भी वनक्षेत्र बनाया जा रहा है। वन क्षेत्र की भी आधारशिला प्रधानमंत्री के हाथों से कराने का लक्ष्य है।