वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एसपीजी टीम आज संभाल लेगी मोर्चा, एयरपोर्ट पर होगी बैठक
PM Narendra Modi in Varanasi एसपीजी के दो एआइजी के नेतृत्व में पूरी टीम पुलिस और प्रशासन से मिल कर आगे की रणनीति तय करेगी। टीम में 45 एसपीजी आफिसर शामिल हैं। गुरुवार को वाराणसी में एयरपोर्ट पर एएसएल की बैठक होगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : सातवें चरण के मतदान के पूर्व मतदाताओं के बीच भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 फरवरी को आगमन तय है। इस दिन संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बूथ कार्यकर्ताओं संग संवाद करेंगे। इसके अलावा तीन, चार व पांच मार्च को भी उनका कार्यक्रम है। एक मार्च को शिवरात्रि भी पड़ रही है। इसे लेकर आने वाले दिन कमिश्नरेट व देहात पुलिस के लिए चुनौती भरे होंगे। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। उधर, पीएम की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की एक टीम शहर में आ चुकी है। एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लायजन) टीम भी गुरुवार को मोर्चा संभाल लेगी।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक एसपीजी के दो एआइजी के नेतृत्व में पूरी टीम पुलिस और प्रशासन से मिल कर आगे की रणनीति तय करेगी। टीम में 45 एसपीजी आफिसर शामिल हैं। गुरुवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर एएसएल की बैठक होगी, जिसमें सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा। बैठक में प्रशासन व पुलिस के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे।
पीएम के अलावा अन्य वीवीआइपी का आगमन हो रहा है। इनमें रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। एसपीजी एएसएल बैठक के अलावा पीएम की चुनावी जनसभा स्थल का निरीक्षण भी करेगी। मंच की सुरक्षा एसपीजी के हवाले ही रहेगी। इसके अलावा उन रूटों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को परखेगी जहां से पीएम का आवागमन होगा। इसको लेकर सुरक्षा का खांका खींचा जा रहा है। वीवीआइपी की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती भरी होगी, क्योंकि शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शहर में होंगे। चुनाव के कारण अतिरिक्त फोर्स भी मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में जितनी फोर्स है उसी से ही सुरक्षा की कमान संभालनी होगी। सूत्रों का कहना है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद यह पहली शिवरात्रि पड़ रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या भी हर बार से अधिक ही होने की उम्मीद है।
रक्षामंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर हुई बैठक
गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन के मद्देनजर बुधवार को एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हाल में एएसएल की बैठक हुई, जिसमे सुरक्षा से जुड़ी सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बता दें की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दोपहर बाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से सेवापुरी विधानसभा में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सन्याल, सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार, सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन, सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय, आइबी और एलआइयू के अधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।