Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Aayenge: पीएम मोदी को पसंद आया बीएचयू की छात्रा का ये भजन, तारीफ में कहा- यह मंत्रमुग्ध करने वाला है

    Updated: Wed, 03 Jan 2024 11:14 PM (IST)

    Ram Aayenge bhajan - अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व ही पूरा वातावरण राममय हो गया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित सुमधुर भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी.. हर जुबान पर चढ़ा है। बीएचयू की छात्रा रहीं स्वाति मिश्रा के स्वर वाले इस भजन के वीडियो को बुधवार को प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर साझा कर प्रशंसा की।

    Hero Image
    Ram Aayenge: पीएम मोदी को पसंद आई बीएचयू की छात्रा की ये भजन।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व ही पूरा वातावरण राममय हो गया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित सुमधुर भजन 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी..' हर जुबान पर चढ़ा है। बीएचयू की छात्रा रहीं स्वाति मिश्रा के स्वर वाले इस भजन के वीडियो को बुधवार को प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर साझा कर प्रशंसा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने स्वाति के वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि 'श्रीरामलला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।' पीएम के इस भजन को साझा करने के बाद बुधवार शाम पांच बजे तक दस लाख लोगों ने वीडियो को देखा और करीब दस हजार लोगों ने इस पोस्ट को साझा कर 'राम आएंगे..' के भावों से अपने आभासी दुनिया को राममय बनाया। डेढ़ हजार के करीब लोगों ने पोस्ट पर अपने विचार साझा किए।

    बिहार की रहने वाली हैं स्वाति

    बिहार में छपरा जिले के माला गांव की रहने वाली स्वाति काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संगीत की छात्रा रही हैं। वर्ष 2019-20 में संगीत कला मंच संकाय के गायन विभाग से बैचलर इन परफॉर्मिंग आर्ट (बीपीए) उत्तीर्ण करने के बाद एम. म्यूज के लिए वह मुंबई चली गईं। अपने कई साक्षात्कार में स्वाति ने वाराणसी में संगीत की शिक्षा की जानकारी साझा की है।

    छा गया अनामिका का नया गीत- अब राम भक्त ही राज करेगा

    जागरण संवाददाता, मेरठ। यूपी में बाबा… गीत से चर्चा में आईं कवयित्री अनामिका जैन अंबर का एक नया गीत धूम मचाने लगा है। ‘राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर, राम प्रतिष्ठित किए जिन्होंने अवधपुरी के आसन पर…’ उनका यह वीडियो खूब प्रसारित हो रहा है। 

    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल एवं युवा मामले के मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उनके वीडियो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा व अवसरों की असीम उपलब्धता से आज भारत के कलाकारों की रचनात्मकता और उनकी प्रतिभा का डंका विश्व में बज रहा है। प्रभु श्रीराम को समर्पित अनामिका का यह गीत कला व प्रतिभा के संगम का उल्लेखनीय उदाहरण है।

    मेरठ निवासी कवि सौरभ जैन सुमन की पत्नी अनामिका का यह तीन मिनट सात सेकेंड का वीडियो है। श्रद्धालु की पोशाक में अभिनय करते हुए गीत को उन्होंने स्वयं स्वर दिया है।

    यह भी पढ़ें: 'हम एक भी मस्जिद नहीं छोड़ेंगे...' राम मंदिर पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला गिरफ्तार; इजरायल हमलों से लेकर PFI सपोर्ट तक मिले कई स्क्रीन शॉट

    यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री पर टिप्पणी को लेकर कोर्ट ने संजय सिंह पर लगाया एक लाख का जुर्माना, जानें पूरा मामला 

    comedy show banner
    comedy show banner