वाराणसी में देवदीपावली की तैयारी, गंगा घाट की गलियों और संपर्क मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के लिए टीम गठित
वाराणसी में देव दीपावली के मद्देनजर नगर निगम गलियों व घाटों को चमकाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गड्ढा मुक्त सड़क सरपट गलियों के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी : देव दीपावली के मद्देनजर नगर निगम गलियों व घाटों को चमकाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गड्ढा मुक्त सड़क, सरपट गलियों के साथ ही साफ-सफाई, विभिन्न मार्गों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था, सीवर की समस्या का निराकरण व पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता होगी। इसके लिए विशेष अभियान बुधवार से शुरू कर दिया गया। गंगा के बढ़े जल स्तर के कारण घाटों का संपर्क भंग होने के कारण देवदीपावली पर सैलानियों को होने वाली प्रशासन का ध्यान दिलाया गया था।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निगम व जलकल विभाग के विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इस क्रम में मुख्य अभियंता को घाटों के आसपास संपर्क मार्गों को गड्ढा मुक्त करने, जलकल विभाग के महाप्रबंधक से सीवर की समस्याओं का निराकरण कराने को कहा गया है। घाटों पर व संपर्क मार्गों के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त को सौंपी गई है।
अपर नगर आयुक्त प्रथम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को साफ-सफाई, कूड़े का उठान, कीटनाशक का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है। अपर नगर आयुक्त तृतीय व पशु चिकित्सक को अभियान चला कर निराश्रित पशुओं को पकडऩे, अतिक्रमण प्रभारी को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश है। अनुज्ञा प्रभारी को नाविकों से एसओपी कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
नमो घाट पर वीआइपी की सेवा में होगा सैम मानिक शाह क्रूज
देव दीपावली पर वीआइपी मूवमेंट को सहेजने का जतन किया जा रहा है। नमो घाट पर इसके लिए दो सौ क्षमता वाली सैम मानिक शाह क्रूज को लगाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो अन्य क्रूज भी यहां लगाए जा सकते हैं। फिलहाल अब तक चार में तीन क्रूज दो सौ लोगों की क्षमता वाली स्वामी विवेकानंद, 60 लोगों की क्षमता वाली अलखनंदा और 80 लोगों की क्षमता वाली भागीरथी का प्लान रविदास घाट से लेकर राजघाट तक संचालित होने का है। अलखनंदा क्रूज के व्यवस्थापर विवेक मालवीय ने बताया कि वाआइपी मूवमेंट के लिए एक और क्रूज को नमोघाट के लिए लगाया जा सकता है। जल्द ही इसे लेकर निर्णय हो जाएगा।
शिक्षकों को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी
देव दीपावली पर शिक्षकों को भी अहम भूमिका सौंपी जा सकती है। सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसकी के तहत बेसिक शिक्षा विभाग को दीप प्रज्ज्वलन की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि यह अभी तय नहीं हो सका है कि इसकी संख्या और स्वरूप क्या होगा। इस संबंध में बीएसए डा. अरविंद पाठक ने बताया कि शिक्षकों को लेकर फिलहाल निर्णय होना बाकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।