Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवीण कुमार झा बने वाराणसी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, चंद्रभूषण कुमार सिंह एसबीआइ के नए उप महाप्रबंधक

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 07:18 PM (IST)

    प्रवीण कुमार झा को वाराणसी जिले का नया अग्रणी बैंक प्रबंधक बनाया गया है। सोमवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया। चंद्रभूषण कुमार सिंह को एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय का नया उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन) बनाया गया है।

    Hero Image
    जिले का नया अग्रणी बैंक प्रबंधक और एसबीआइ के प्रशासनिक कार्यालय का नया उप महाप्रबंधक की नई नियुक्ति हुई है।

    वाराणसी, जेएनएन। प्रवीण कुमार झा को जिले का नया अग्रणी बैंक प्रबंधक बनाया गया है। सोमवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह चंदौली के एलडीएम थे। शनिवार को स्थानांतरण होने के बाद वह सोमवार को बनारस पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ ग्राहकों को मिले यह उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही एटीएम की दुर्व्यवस्था को ठीक करना उनके प्रमुख कार्यों में शामिल है। डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए वह जिले के सभी बैंकरों से बात करके एक अभियान चलाएंगे। पूर्व जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मिथिलेश कुमार का स्थानांतरण आजमगढ़ हो गया है। उनको आजमगढ़ जिले के एलडीएम का कार्यभार सौंपा गया है।

    चंद्रभूषण कुमार सिंह बने एसबीआई नए उप महाप्रबंधक

    चंद्रभूषण कुमार सिंह को एसबीआइ के प्रशासनिक कार्यालय का नया उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन) बनाया गया है। सोमवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया। वह पूर्वांचल के दस जिलों वाराणसी, सोनभद, मीरजापुर, गाजीपुर, बलिया, आज़मगढ़, मऊ, जौनपुर, भदोही एवं चंदौली का नेतृत्व करेंगे। इससे पूर्व वह लखनऊ मंडल में उप महाप्रबंधक और मंडल विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

    पदभार ग्रहण करने के बाद दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास एवं क्षेत्र की जनता को बेहतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही मंडल स्तर पर लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना द्वारा ग्राहक सेवा को उत्तम बनाने के लिए की गई पहल को निष्ठापूर्वक लागू किया जाएगा। उन्होंने कचहरी स्थित स्टेट बैंक परिसर में कोविड-19 के लिए टीकाकरण शिविर का भी उद्घाटन किया। जिसमें बैंककर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। चन्द्र भूषण कुमार सिंह पूर्वांचल के दस जिलों वाराणसी, सोनभद, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, आज़मगढ़, मऊ, जौनपुर, भदोही एवं चंदौली का नेतृत्व करेंगे। श्री सिंह को बैंकिंग का व्यापक अनुभव प्राप्त है। इनके मार्गदर्शन में वाराणसी अंचल सफलता के नई शिखर को प्राप्त करेगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner