Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में 20 घंटे बिजली कटौती से भड़का आक्रोश, सड़क जाम कर किया धरना-प्रदर्शन

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    वाराणसी के सुद्दीपुर में ट्रांसफार्मर खराब होने से 20 घंटे बिजली गुल रही जिससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। गंगा विहार समेत कई इलाकों के निवासिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुद्धिपुर क्षेत्र में बिजली कटौती से गुस्साए धरनारत लोगों को समझाते पुलिसकर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के सुद्दीपुर में ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते करीब 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से शुक्रवार रात स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने रात 7.30 बजे परमानंदपुर-नटिनिया दाई मार्ग पर सड़क अवरुद्ध कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा विहार कालोनी, महेश्वरी नगर कालोनी, राजभर बस्ती और सुद्दीपुर के निवासियों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की। पहुंची शिवपुर पुलिस और बिजली विभाग के एसडीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।

    गुरुवार रात 12 बजे से ट्रांसफार्मर जलने के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी। उपभोक्ता मनीष ने बताया कि बिजली विभाग को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पहले एक मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाया गया था, जिसे गुरुवार को हटाकर खंभे पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।

    कुछ ही देर में फाल्ट आने पर आपूर्ति बंद हो गई। बार-बार की शिकायतों के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। शुक्रवार रात 7.30 बजे सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और ट्रांसफार्मर के पास धरना देने लगे।

    प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शीघ्र बिजली बहाल करने की मांग की। धरने की सूचना पर शिवपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

    पुलिस ने बिजली विभाग के एसडीओ से संपर्क किया, जो मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद रात आठ बजे लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि समय पर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे दोबारा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

    दो से अधिक घंटे तक उपभोक्ता हुए परेशान

    सारनाथ के उदयपुर उपकेंद्र के अंतर्गत दो घंटे तक बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान नजर आएं। तब जाकर कार्मियों द्वारा ट्रांसफार्मर मरम्मत, एलटी फ्यूज रिपेयर,डीओ बांधने और ढ़ीले केबल को टािट कर विद्युत आपूर्ति सामान्य किया जा सका।

    रामनगर बिजली पोल की वजह से उपभोक्ताओं को परेशान का सामना करना पड़ा है। रामनगर उपकेंद्र के अंतर्गत कार्मियों द्वारा 33केवी की जर्जर पोल को हटाकर नया विद्युत पोल लगा कर केबिल शिफ्ट करके विद्युत आपूर्ति को बहाल करने तक तीन घंटे से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

    इसी तरह मछोदरी-मैदागिन उपकेंद्र के अंतर्गत कार्मिकों द्वारा ट्रांसफार्मर मरम्मत, एलटी फ्यूज रिपेयर, डीओ बांधने एवं ढ़ीले केबल को टाइट करने तक दो घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सका। वरुणापार वाराणसी के शंकुल सांस्कृतिक उपकेंद्र के अंतर्गत कार्मिकों द्वारा ओवरहेड तारों पर पेड़ की कटाई एवं केबल को टाइट करने तक उपभोक्ताओं बिजली कटौती से परेशान नजर आएं।