Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Lok Sabha Election 2024: 85 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाताओं को मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा, घर बैठे कर सकेंगे मतदान

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 02:25 PM (IST)

    अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार ने बताया कि 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाता स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मत दे सकते हैं। उन्हें निवास स्थान पर मतदान करने के लिए निर्धारित फार्म-12 डी में आवेदन करना होगा। फार्म-12 डी अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अंदर संबंधित बीएलओ घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को फार्म उपलब्ध कराएंगे।

    Hero Image
    बीएलओ घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को फार्म उपलब्ध कराएंगे।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार इस बार लोकसभा चुनाव में सभी 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाता को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान कराई गई है। वह घर बैठे ही मतदान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार ने बताया कि 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाता स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मत दे सकते हैं। उन्हें निवास स्थान पर मतदान करने के लिए निर्धारित फार्म-12 डी में आवेदन करना होगा।

    फार्म-12 डी अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अंदर संबंधित बीएलओ घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को फार्म उपलब्ध कराएंगे। उसके बाद बीएलओ भरा हुआ फार्म ले लेंगे। फार्म-12 डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर MENU के अंतर्गत कैंडिडेट नामिनेशन एंड अदर फार्म के लिंक पर उपलब्ध है। वहां से इसे डाउनलोड करके भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जा सकता है।