लोकसभा चुनावों में फेक न्यूज फैलाना पड़ेगा भारी, वाराणसी पुलिस रख रही हैं पैनी नजर; टॉप 10 अपराधियों की तैयार हो रही लिस्ट
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी थानेदार अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब मादक पदार्थों एवं अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाएं। मतदाताओं को धमकाने या प्रभावित करने वाले पर सख्त कार्रवाई हो। पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इसमें निर्देश दिया कि इंटरनेट मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुए किसी भी घटना के विषय में सही जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं। इससे असामाजिक तत्व अफवाह नहीं फैला सकेंगे। भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी करें।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी थानेदार अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाएं। मतदाताओं को धमकाने या प्रभावित करने वाले पर सख्त कार्रवाई हो। पुलिस कमिश्नर ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी को क्षेत्र के टॉप 10 अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने के लिए निर्देशित किया गया।
लाइसेंसी शस्त्रों और अपराधियों को लेकर मिले निर्देश
पुलिस कमिश्नर ने वांछित अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया। थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों के साथ गोष्ठी करने को भी कहा। लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन, उनको जमा कराना तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही करने को कहा।
आचार संहिता का कड़ाई से हो पालन
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने होगा। किसी भी सरकारी भवन, संस्थान, सरकारी संपत्ति पर कोई प्रचार सामग्री प्रदर्शित नहीं होगा। रात दस बजे से सुबह छह बजे तक चुनाव प्रचार नहीं होगा। कोई भी पुलिसकर्मी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। कोई पुलिसकर्मी ऐसा कृत्य न करे जिससे किसी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक व्यक्ति के प्रति पूर्वाग्रह प्रदर्शित हो।
चुनाव प्रचार में बच्चों से श्रम वर्जित
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चुनाव प्रचार में बच्चों से श्रम कराना वर्जित है। इसका कड़ाई से अनुपालन होगा। समीक्षा बैठक में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के एजिलरसन, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चन्नप्पा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।