Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में थाना क्षेत्रवार भौगोलिक और सामाजिक स्थित का नए सिरे से किया जाएगा परीक्षण

    आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। आठों विधानसभा के थानों की जानकारी दी गई। आचार संहिता के उल्लंघन के कारकों की जानकारी कर उनकी पहचान करना धरपकड़ करने के बारे में संबंधित अधिकारी को सूचित करना होगा।

    By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Wed, 05 Jan 2022 07:10 AM (IST)
    Hero Image
    आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में  ट्रैफिक पुलिस लाइन सभाकक्ष में प्रशासन व पुलिस के सभी विधानसभावार ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की परिचयात्मक बैठक की गई, जिससे आपस में समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर तालमेल के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, डीसीपी सुरक्षा व मुख्यालय अमित कुमार तथा एडीएम सिटी व प्रशासन द्वारा फ्लाइंग स्क्वाड तथा सोशल स्टैटिक टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों की विधानसभावार समीक्षा की गई। बैठक में आठों विधानसभा के थानों की जानकारी दी गई। विधानसभा पिंडरा (384) में पांच थाने कपसेठी, चोलापुर, फूलपुर, बड़ागांव तथा सिंधोरा हैं। विधानसभा अजगरा(385) में पांच थाने शिवपुर, चोलापुर, चौबेपुर, बड़ागांव तथा सिंधोरा हैं। शिवपुर विधानसभा (386) में आठ थाने शिवपुर, मंडुआडीह, सारनाथ, लालपुर, कैंट, चोलापुर तथा लोहता हैं। रोहनिया (387) में आठ थाने मंडुआडीह, लंका, चितईपुर, रामनगर, जंसा, राजातालाब, रोहनिया तथा लोहता तथा वाराणसी उत्तरी(388) में कैंट, मंडुआडीह, शिवपुर, जैतपुरा, सारनाथ, सिगरा, लालपुर तथा चेतगंज, वाराणसी दक्षिणी (389) में भेलूपुर, जैतपुरा, सिगरा, आदमपुर, कोतवाली, चेतगंज, चौक, लक्सा तथा दशाश्वमेध हैं। इनके अलावा वाराणसी कैंटोनमेंट (390) में नौ थाने भेलूपुर, मंडुआडीह, सिगरा, लंका, कैंट, चितईपुर, रामनगर, लक्सा तथा दशाश्वमेध, सेवापुरी (391) में चार थाने कपसेठी, जंसा, मिर्जामुराद तथा राजातालाब हैं। बताया गया कि इससे संबंधित टीमों को अभी से थाना क्षेत्रों में चुनाव के दृष्टिगत गहन भ्रमण करके वहां की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों आदि का अच्छी तरह परीक्षण कर लिया जाए।

    आचार संहिता का कड़ाई से हो अनुपालन

    आचार संहिता के उल्लंघन के कारकों की जानकारी कर उनकी पहचान करना, धरपकड़ करने के बारे में संबंधित अधिकारी को सूचित करना होगा। आरओ और सीओ उडऩ दस्ता दल (एफएसटी) व समाजिक अध्ययन दल (एसएसटी) के कार्यों की जानकारी रखें तथा थानावार एफएसटी के रूट व एसएसटी के जांच स्थलों की सूची उपलब्ध कराएं तथा थाने पर रखें। जिलाधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया में विभिन्न कार्यवाहियों से सम्बन्धित प्रपत्रों क्रिटिकल बूथों, वल्नरेबल बूथों, 107/16 की कार्यवाही से सम्बन्धित प्रपत्र, एमसीसी1 तथा एमसीसी2 आदि को भरने की जानकारी दी। सभी आरओ और सीओ संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर लें। इसके अलावा आचार संहिता लगने पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक जानकारी दें।

    पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल निर्धारित

    एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के स्थल निर्धारित कर दिए गए हैं। पहडिय़ा मंडी से अजगरा, शिवपुर, यूपी कालेज से सेवापुरी, पिंडरा, जगतपुर इण्टर कालेज से रोहनियां, कैंट, कटिंग मीमोरियल इंटरकालेज से वाराणसी दक्षिणी तथा छोटी कटिंग मीमोरियल से वाराणसी उत्तरी विधानसभा के लिये पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।

    एक सप्ताह में सभी बूथों की जांच

    एसपी ग्रामीण ने कहा कि आचार संहिता की कार्रवाई आदि कड़ाई से की जाए। सबको टीम भावना से काम करना है। कार्य में निष्पक्षता होनी और दिखनी भी चाहिए। सरकारी कर्मचारी केवल कर्मचारी होता है धर्म, संप्रदाय, जाति का कोई मतलब नहीं। डीसीपी सुरक्षा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी में संस्तुति का कारण अवश्य लिखें। एसएसटी व एफएसटी की जानकारी विधानसभा के एसीपी से सम्पर्क करें। 107/16 की सूचना थानाध्यक्ष भेजने से पहले अवश्य देख लें। बुधवार से फील्ड विजिट शुरू होगी और एक सप्ताह में सभी बूथों की जांच की जाएगी।