Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:05 AM (IST)
वाराणसी में चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ऑपरेशन चक्रव्यूह शुरू किया है। इसके तहत हर थाने की 20% पुलिस टीम बनाकर गश्त करेगी। गांव में देर रात घूमने वालों से पूछताछ की जाएगी शहर में भी सख्ती बरती जाएगी। बिना नंबर की गाड़ियों की चेकिंग होगी। पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज 79 चोरी की घटनाओं में से 46 का खुलासा किया गया है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर से लेकर गांव तक चोरी की घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है। चोरी के अलावा अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रात्रि गश्त के साथ ही ऑपरेशन चक्रव्यूह को अनिवार्य रूप से रोजाना चलाने का आदेश जारी किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीपी ने बताया कि कमिश्नरेट के हर थाने की बीस प्रतिशत पुलिस शहर से लेकर गांव तक अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बनाकर गश्त करेगी। गश्त करने वाली टीम को प्रतिदिन की रिपोर्ट अपने थाना प्रभारी को देना होगी।
पुलिस के जवान जिन क्षेत्रों में गश्त करेंगे उन क्षेत्रों में अगर चोरी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी गश्त करने वाली टीम पर होगी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बातचीत में बताया कि गांव में रात साढ़े 11 बजे के बाद घूमने वालों को रोककर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और आवश्यक रूप से स्थानीय ग्रामीण से सत्यापन कराने के बाद ही उन्हे छोड़ेगी।
अगर वह व्यक्ति उस गांव का नहीं है तो वह क्या करने आया है, पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध मिलने पर पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। शहर में सड़कों पर रात एक बजे के बाद घूमने वालों को पकड़कर पुलिस उनके पूछताछ करेगी और यदि जरूरी हुआ तो उन्हें गिरफ्तार भी करेगी।
बताया कि आपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रमुख रूप से बिना नंबर के वाहनों की चेकिंग होगी। बताया कि कमिश्नरेट में पुलिस रिकार्ड में दर्ज चोरी की 79 घटनाओं में अभी तक 46 का खुलासा पुलिस ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।