यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में बलिया के युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने रविवार की शाम एक युवक को हिरासत में लिया। युवक ने कुछ समय पूर्व महानायक अमिताभ बच्चन पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अमिताभ को महानायक नहीं महानालायक कहा है ।
बलिया, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने रविवार की शाम एक युवक को हिरासत में लिया। युवक ने कुछ समय पूर्व महानायक अमिताभ बच्चन पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अमिताभ बच्चन को महानायक नहीं महानालायक कहा है ।
जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ ग्राम के गौरव सिंह राजपूत को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया । बलिया पुलिस को लखनऊ पुलिस के जरिए जानकारी मिली कि गौरव ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है । इस मामले में कल लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर से जानकारी मिलने के बाद बलिया पुलिस सक्रिय हो गई । गौरव द्वारा वोडाफोन का मोबाइल सिम लेने के लिए भरे गए फार्म के जरिए पुलिस को गौरव की शिनाख्त में सहूलियत हुई । पुलिस ने गौरव को आज रतसड़ ग्राम स्थित घर से हिरासत में लिया ।
पुलिस गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक को हिरासत में लिए जाने की जानकारी लखनऊ पुलिस को दे दी गई। इसके बाद लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने भी फोन के जरिए गौरव से पूछताछ की । पुलिस को गौरव का फेसबुक एकाउंट भी मिला है, जिसमें गौरव ने महानायक अमिताभ बच्चन पर भी गत 12 सितंबर 2020 को आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अमिताभ बच्चन को महानायक नहीं महानालायक कहा है । पोस्ट में बिग बी के साथ ही अश्लील टिप्पणी पोस्ट किया गया है । गौरव ने दुलेश्वरी देवी कॉलेज से इंटर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है । प्रारंभिक पूछताछ में वह आगे की शिक्षा को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है। गौरव के परिजनों ने गौरव की मानसिक स्थिति ठीक न होना बताया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार लखनऊ पुलिस की टीम गौरव को अपनी अभिरक्षा में लेने के लिए बलिया पहुंच रही है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।