Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dev Deepawali 2022 : पीएम मोदी ने देव दीपावली की कई तस्वीरें ट्वीट करते हुए आयोजन को अभिभूत करने वाला बताया

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 10:48 PM (IST)

    Dev Deepawali 2022 वाराणसी में सोमवार को देवदीपावली के आयोजन को लेकर पीएम नरेन्‍द्र मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी और आयोजन से संबंधित कई तस्‍वीरें भी शेयर की। फोटो के माध्‍यम से देव दीपावली का आकर्षण देखने को मिला।

    Hero Image
    देवदीपावली के आयोजन को लेकर पीएम और सीएमने ट्वीट कर बधाई दी और कई तस्‍वीरें भी शेयर की।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। वाराणसी में सोमवार को देवदीपावली के आयोजन को लेकर पीएम नरेन्‍द्र मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी और आयोजन से संबंधित कई तस्‍वीरें भी शेयर की। पीएम नरेंद्र मोदी ने देव दीपावली की कई तस्वीरें ट्वीट करते हुए आयोजन को अभिभूत करने वाला बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आदित्‍नाथ ने किया ट्वीट में लिखा- नए उत्तर प्रदेश की नई काशी' के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में 'देव दीपावली' के पावन अवसर पर आस्था, विश्वास और विकास की असंख्य दीप शिखाओं से रोशन बाबा विश्वनाथ की नगरी।

    ट्विटर पर 21 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंची काशी की देव दीपावली

    तीनों लोकों से प्यारी काशी में सोमवार को देव दीपावली की धूम रही। गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ तो रही है। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी शाम से रात तक फोटों व देव दीपावली को लेकर संदेश छाया रहा। टि्वटर ट्रेंड पर देव दीपावली नंबर एक पर रहा। यही कारण है कि रात नौ बजे तक ही टि्वटर पर 21 करोड़ से अधिक यूजर्स तक काशी की देव दीपावली पहुंच गई थी।

    देव दीपावली पर जहां एक तरफ काशी नगरी लाखों दीयों की रौशनी से जगमग हो रही थी, वहीं इसकी चर्चाएं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी खूब हुई। ट्विटर पर हैशटैग "काशी की देव दीपावली" (#KashikiDevDeepawali) कई घंटों तक टाप ट्रेंड में बन रहा। करीब 30 हजार से भी अधिक यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ देव दीपावली की तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया, जबकि तकरीबन 50 हजार लोगों ने रीट्वीट, लाइक व रिप्लाई के जरिए देव दीपावली को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। इसके साथ ही यूजर्स ने वाराणसी में साल दर साल भव्य होती जा रही देव दीपावली के लिए पीएम मोदी व सीएम योगी के प्रयासों की जमकर सराहना की।

    रात तक घटों की तरफ जाते रहे लोग

    देव दीपावली देखने के लिए लोग रात नौ बजे तक घाटों की तरफ जाते देखे गए। नमो घाट, राजघाट, भैसासुरघाट आदि की तरफ युवा, महिलाएं और बच्चे पैदल जा रहे थे। हालत यह थी कि आठ बजे के करीब लोग दो किलोमीटर तक पैदल देखे गए।

    नाव नहीं मिला तो जेटी पर ली सेल्फी

    दो वर्ष बाद पूरी भव्यता के साथ आयोजित देव दीपावली पर गंगा घाट पर भारी भीड़ इकट्ठा हुई। दीपों का नजारा देखने के लिए लोग नावों पर सवार होकर घूम रहे थे। जो नाव पर नहीं जा सके वे नमो घाट पर लगी जेटी पर ही गंगा में जाकर सेल्फी ली।