PM Modi Visit Kashi: पीएम मोदी दो अगस्त को आएंगे काशी, 1500 करोड़ की परियोजनाएं करेंगे जनता के हवाले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को काशी आ सकते हैं। उनके दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इस दौरान पीएम मोदी 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और कई नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। उनके संभावित कार्यक्रम में एक जनसभा भी शामिल है जिसके लिए सेवापुरी में स्थान देखा जा रहा है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी प्रस्तावित काशी के दौरे पर दो अगस्त को आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के काशी के दौरे के दौरान इसके संकेत दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
समस्त कार्यदायी एजेंसियों को पूर्ण परियोजनाओं को अंतिम रूप से सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अवशेष अधूरे कार्यों को तत्काल पूर्ण करने को कहा गया है। प्रधानमंत्री काशी दौरे में लगभग 1500 करोड़ रुपये लागत की पूर्ण हो चुकी दो दर्जन परियोजनाएं जनता के हवाले करेंगे।
शासन स्तर की टीम ने सारनाथ का दौरा कर केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान परिसर स्थित सोवा रिग्पा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के निर्माण कार्य पर संतुष्टि व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं गुरुवार को निरीक्षण किए।
पीएम मोदी पूर्ण परियोजनाएं जनता के हवाले करने के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की नींव रख सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से फोरलेन रोड, सेतु, आरओबी के अलावा स्वास्थ्य, नगर निगम, जलकल व जल निगम की कई परियोजनाएं शामिल होंगी।
बिहार चुनाव को देखते हुए कुछ नई योजना के घोषणा की भी उम्मीद जताई जा रही है। प्रधानमंत्री काशी आगमन पर जनसभा को भी संबाेधित कर सकते हैं। इसके लिए एक बार फिर सेवापुरी में सभा स्थल के लिए स्थान पर विचार किया जा रहा है।
प्रशासनिक अधिकारी कालिका धाम इंटर कालेज व डिग्री कालेज का मैदान देखने गए थे। अधिकारियों ने हेलीपैड व पार्किंग के लिए भी स्थान देखा। वैसे महाबोधि इंटर कालेज का मैदान व सारंगनाथ महादेव मंदिर के पीछे महाबोधि बालिका महाविद्यालय परिसर की भी चर्चा है। काशी में सभा स्थल, लोकार्पण और शिलान्यास की योजनाओं पर अभी कोई सहमति नहीं बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।