Varanasi News : पीएम नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ गर्भगृह में विशेष सफाई की दी सलाह
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद जब निकले तो पीएम ने साफ-सफाई पर ध्यान देने की सलाह दी। स्वर्णिम गर्भगृह में पीएम ने अर्चकों के साथ मंत्रों में स्वर मिलाते षोडशोपचार पूजन अभिषेक किया और आरती उतारी।

वाराणसी, जागरण संवाददता। विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में रोड शो पर निकले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा को शीश नवाया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करते ही ध्यान मगन पीएम ने शिखर को प्रणाम किया। स्वर्णिम गर्भगृह में बाबा का दर्शन और मंत्रों में स्वर मिलाते षोडशोपचार पूजन, अभिषेक किया और आरती उतारी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वर्णिम गर्भगृह को बड़े ध्यान से निहारा। पूजन करा रहे अर्चकों से धाम की भव्यता के बारे में जानकारी ली। अर्चकों बताया कि बाबा के आशीर्वाद से सब ठीक चल रहा है। इस बीच पीएम की नजर गर्भगृह के ऊपरी हिस्से में श्रीयंत्र पर लगे रंग पर पड़ी। उन्होंने इसके बारे में बारे में पूछ लिया। अर्चकों ने इसे महाशिवरात्रि पर लगा बताया। पीएम ने साफ-सफाई पर ध्यान देने की सलाह दी। मुस्कराते हुए गर्भगृह से प्रस्थान किया।
बाहर निकले तो विभोर मन से गर्भगृह की परिक्रमा की। इस दौरान उनके स्वागत में परिसर डमरू की थाप से गूंज रहा था। उधर नजर गई तो खींचे हुए दल के पास पहुंच गए। खुद डमरू लिया और वादन कर हर एक को अभिभूत कर दिया। अर्चक संजय मिश्रा, देव मिश्रा और ओम प्रकाश ने पूजन कराया। पीएम को माला पहनाकर प्रसाद दिया। मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय, न्यासी प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय, दीपक मालवीय, वेंकट रमन घनपाठी आदि थे।
गुरुद्वारा पर भी पीएम शीश नवाना नहीं भूले
विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे तो मन-मिजाज भी बनारसी नजर आया। प्रधानमंत्री मोदी ने मलदहिया चौराहे पर स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो शुरू किया। सिर पर कमलयुक्त भगवा टोपी, कुर्ता-सदरी पर उन्होंने बनारसी गमछा सजायारोड शो में सबसे आगे कमल का फूल लगा हेलमेट पहने बाइक सवार और उनके पीछे पांच हजार महिलाओं का दल चल रहा था। बाबा दरबार पहुंचने से पहले नीचीबाग स्थित गुरुद्वारा पर भी पीएम शीश नवाना नहीं भूले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।