PM Visit in Kashi: प्रधानमंत्री अगस्त के दूसरे सप्ताह में आ सकते हैं काशी, प्रशासनिक तैयारियां शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के दूसरे सप्ताह में वाराणसी आ सकते हैं। प्रशासनिक टीम संभावित कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी है। पीएम कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं। बिहार चुनाव के मद्देनजर काशी से एक बड़ा संकेत भी दे सकते हैं। कार्यक्रम और जनसभा के लिए उपयुक्त स्थल की तलाश जारी है जिसके लिए सारनाथ के कई परिसरों का निरीक्षण किया गया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काशी आ सकते हैं। अभी तिथि तय नहीं है, लेकिन संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं।
प्रधानमंत्री काशी आगमन पर जनसभा को भी संबाेधित कर सकते हैं। पूर्ण परियोजनाएं जनता के हवाले करने के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की नींव रख सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से फोरलेन रोड, सेतु, आरओबी के अलावा स्वास्थ्य, नगर निगम, जलकल व जल निगम की कई परियोजनाएं शामिल होंगी। पीएम बिहार चुनाव के दृष्टिगत काशी से बड़ा संकेत भी दे सकते हैं।
दूसरी तरफ बरसात को देखते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व सभा के लिए मुफीद स्थल की तलाश शुरू हो गई है। डीएम सत्येंद्र कुमार की अगुवाई में पूरी प्रशासनिक टीम मंगलवार को सारनाथ पहुंची।
महाबोधि इंटर कालेज का मैदान व सारंगनाथ महादेव मंदिर के पीछे महाबोधि बालिका महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण कर चर्चा की। हालांकि अधिकारियों ने निरीक्षण का उद्ददेश्य नहीं बताया। इसके बाद टीम कालिका धाम इंटर कॉलेज व डिग्री कालेज का मैदान देखने पहुंची।
अधिकारियों ने हेलीपैड व पार्किंग के लिए भी स्थान देखा। इस दौरान एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था शिव हरी मीणा, सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आधे घंटे तक पीएम के संभावित कार्यक्रमों के मद्देनजर कई बिंदुओं पर आपस में चर्चा की।
एसडीएम राजा तालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष कपसेठी अरविंद कुमार सरोज मौजूद रहे। हालांकि स्थल का अभी फाइनल नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।