Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: PM मोदी काशी के रेलवे स्टेशनों को देंगे 463 करोड़ की सौगात, बनारस स्टेशन पर होंगे ये कार्य

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 09:11 AM (IST)

    Varanasi News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अगस्त को नई दिल्ली से 463.2 करोड़ रुपये में वाराणसी के तीन रेलवे स्टेशनों वाराणसी सिटी काशी स्टेशन और बनारस स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। यह तीनों अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल देशभर के 500 रेलवे स्टेशनों में शामिल हैं। कार्यक्रम की अनौपचारिक घोषणा के साथ रेल महकमा तैयारियों में जुट गया है।

    Hero Image
    PM मोदी काशी के रेलवे स्टेशनों को देंगे 463 करोड़ की सौगात, बनारस स्टेशन पर होंगे ये कार्य

    अनूप अग्रहरि, वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अगस्त को नई दिल्ली से 463.2 करोड़ रुपये में वाराणसी के तीन रेलवे स्टेशनों वाराणसी सिटी, काशी स्टेशन और बनारस स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। यह तीनों अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल देशभर के 500 रेलवे स्टेशनों में शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम की अनौपचारिक घोषणा के साथ रेल महकमा तैयारियों में जुट गया है। इस अवसर पर तीनों रेलवे स्टेशनों पर सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। इसमें क्षेत्रीय विधायक, मंत्री अथवा जनप्रतिनिधि बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए जाएंगे।

    रेल मंत्रालय से मिला 350 करोड़ का बजट

    350 करोड़ में काशी स्टेशन का विकास गंगा तट स्थित प्राचीन काशी स्टेशन के मेजर अपग्रेडेशन (पुनर्निर्माण) के लिए टेक्नो फिजीबिलिटी सर्वे किया जा चुका है। वर्षांत तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। रेलमंत्री 350 करोड़ का बजट स्वीकृत कर चुके हैं। प्रथम व द्वितीय प्रवेश द्वार को जोड़ते हुए एयर कानकोर्स (सिटी सेंटर) बनाए जाएंगे।

    छह अगस्त को प्रस्तावित शिलान्यास समारोह की स्थानीय स्तर पर तैयारी की जा रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल काशी स्टेशन पर लगभग 350 करोड़ रुपये से पुनर्विकास कार्य होना है। - लालजी चौधरी, अपर मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे।

    बनारस स्टेशन पर होंगे ये कार्य

    • l7.93 करोड़ से स्टेशन का उन्नयन व सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
    • l7.66 करोड़ से स्टेशन पर साइड ड्रेनेज संग अप्रोच रोड का चौड़ीकरण, पहले और दूसरे सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण, प्लेटफार्म संख्या-4, 6 व 8 पर 12 पर पीपी शेल्टर l3.77 करोड़ से द्वितीय प्रवेश द्वार के सामने पार्किंग के साथ नई ऊंची दीवार का निर्माण।
    • 80 लाख से सर्कुलेटिंग एरिया, संपर्क मार्ग, जलनिकासी के साथ यात्रियों के आवागमन के लिए पाथवे निर्माण
    • 1.35 करोड़ से स्टेशन भवन के स्वरूप में सुधार एवं पोर्च का निर्माण
    • 30 लाख से पार्किंग बनाई जाएगी l6.20 करोड़ से प्लेटफार्मों का उच्चीकरण, प्लेटफार्मो पर शेड विस्तार, सरफेस सुधार कार्य
    • 1.50 करोड़ से द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण होगा
    • 1.5 करोड़ से सुधार व सुंदरीकरण
    • 10 करोड़ से 12 मीटर चौड़ाई का पैदल उपरिगामी पुल बनेगा
    • 24 लाख से आरसीसी बेंच व यात्री प्रतीक्षालय सुविधाजनक बनाएंगे
    • 18 लाख से डिजिटल क्लाक, आटो एनाउंसमेंट सुविधा, टिकट काउंटरों का उन्नयन
    • 4 करोड़ से लिफ्ट, एस्केलेटर, फसाड लाइटिंग, हाई मास्ट, साइनेज, लाइटिंग व पंखे की व्यवस्था
    • 02 करोड़ से परित्यक्त व पुराने रेलवे आवासों का उचित स्थान पर स्थानांतरण l02 लाख से स्टेशन परिसर में पौधारोपण