Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Varanasi: सौगातों भरा रहा शुक्रवार, पीएम बोले- 'काशी के लोग मुझे सिखा देते हैं, मैं उन्हें कुछ नहीं सिखा सकता'

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 05:30 AM (IST)

    पीएम ने पूरी आश्वस्ति के साथ कहा कि मुझे बहुत ज्यादा चिंता नहीं होती कि इतने सारे लोग बनारस आएंगे तो सब कैसे मैनेज होगा। काशी के लोग तो मुझे सिखा देते हैं मैं उन्हें कुछ नहीं सिखा सकता। मोदी ने कहा कि बीते नौ वर्षों में काशी की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए अभूतपूर्व काम हुआ। रोजगार के अनेकों नए अवसर बना रहे।

    Hero Image
    Varanasi: सौगातों भरा रहा शुक्रवार, पीएम बोले- 'काशी के लोग मुझे सिखा देते हैं, मैं उन्हें कुछ नहीं सिखा सकता'

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ वर्षों में 41वें काशी दौरे पर बनारस समेत पूरे पूर्वांचल को 12,110 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार दिया। इसमें समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए रोजगार सृजन की परिकल्पना को उड़ान दी गई है। उन्होंने कहा कि काशी की आत्मा को बनाए रखते हुए नूतन काया के हमारे संकल्प का विस्तार है। इसमें रेल, रोड, पानी, शिक्षा, पर्यटन से जुड़ी परियोजनाएं हैं। घाटों के पुनर्विकास की योजना है। इसमें 10720.58 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुकी 19 परियोजनाओं का लोकार्पण व 1389.66 करोड़ की लागत की दस परियोजनाओं का शिलान्यास विकास को नया आयाम देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी बनारस में हों और उनके संबोधन में यहां की बत-रस छलकने से रह जाए, यह संभव नहीं। शुक्रवार को वाजिदपुर की जनसभा में भी उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर इस रस से भिगोया। भारत माता की जय के साथ ही मां अन्नपूर्णा की जय, गंगा मैया की जय व हर हर महादेव के उद्घोष से काशीवासियों का अभिवादन किया।

    शिव और सावन को जोड़ते हुए कहा-सावन की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस के लोगों का साथ हो तो फिर जीवन धन्य हो जाता है। मैं जानता हूं आजकल आप लोग बहुत व्यस्त हैं। आजकल रौनक जरा ज्यादा हो रही है। देश-दुनिया से हजारों शिवभक्त हर रोज बाबा को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं। अबकी सावन की अवधि भी जरा अधिक है। ऐसे में बाबा के दर्शन के लिए रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं का आना तय है। इन सबके साथ एक और बात तय है। ‘अब जे भी बनारस आई, त खुश होके ही जाई।’

    पीएम ने पूरी आश्वस्ति के साथ कहा कि मुझे बहुत ज्यादा चिंता नहीं होती कि इतने सारे लोग बनारस आएंगे तो सब कैसे मैनेज होगा। काशी के लोग तो मुझे सिखा देते हैं, मैं उन्हें कुछ नहीं सिखा सकता। हाल ही में हुई जी-20 बैठकों का उदाहरण दिया कि दुनिया भर से इतने सारे लोग बनारस आए थे। काशी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया, इतना अच्छा प्रबंध किया कि आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है।

    बाबा की इच्छा से विश्वनाथ धाम की भव्यता का निमित्त बना

    पीएम ने कहा- आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को इतना भव्य बनवा दिया है कि जो आ रहा, गदगद होकर जा रहा है। ये बाबा की इच्छा थी कि हम उसे पूरा करने का निमित बन पाए। उन्होंने काशी समेत उप्र को दिए लगभग 12,110 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उपहार को भी इससे ही जोड़ दिया। कहा, हमने जो काशी की आत्मा को बनाए रखते हुए नूतन काया का संकल्प लिया है, ये उसका विस्तार है।

    आप लोग ऐसे ही बनारस को संभाले रहिए

    मोदी ने कहा कि बीते नौ वर्षों में काशी की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए अभूतपूर्व काम हुआ। यहां जो विकास कार्य हो रहे, वो रोजगार के अनेकों नए अवसर बना रहे। पिछले वर्ष काशी में सात करोड़ से ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु आए थे। सिर्फ एक साल में काशी आने वाले पर्यटकों की संख्या में 12 गुना बढ़ोतरी हुई। इसका सीधा लाभ यहां के रिक्शा वालों, दुकानदारों, ढाबा-होटल चलाने वाले साथियों को हुआ। बनारसी साड़ी का काम करने वाले हों, या बनारसी पान वाले मेरे भाई, सभी को बहुत फायदा हो रहा। नाव वाले साथियों को भी बहुत लाभ हुआ। शाम को जो गंगा आरती होती है, उस समय नावों पर कितनी भीड़ होती है, देख मैं भी हैरत में पड़ जाता हूं।

    नगर निगम चुनाव में जीत का आभार

    मोदी ने नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिली जीत का आभार जताना भी नहीं भूले। कहा, बाबा के आशीर्वाद से वाराणसी के तेज विकास की यात्रा चलती रहेगी। पिछले दिनों काशी में नगर निगम के चुनाव हुए थे। आप सबने विकास की यात्रा का समर्थन किया। काशी का सांसद होने के नाते आप सबके सहयोग के लिए आपके बीच आया हूं तो हृदय से आभार भी व्यक्त करता हूं।