Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 20th Installment: किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, जारी होने की डेट आउट

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 09:01 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के रूप में 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 20500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। वह 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी-भदोही फोरलेन और गंगा घाटों के पुनर्विकास समेत 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 38 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

    Hero Image
    किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, जारी होने की डेट आउट

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये आनलाइन ट्रांसफर करेंगे।

    प्रधानमंत्री इस अवसर पर 2183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। वह बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही वाराणसी पहुंच गए और तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री सुबह साढ़े दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से सेवापुर के बनौली गांव जाएंगे। वहां वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

    प्रधानमंत्री वाराणसी-भदोही फोरलेन, गंगा घाटों का पुनर्विकास, कालिका धाम का पर्यटन विकास, लालपुर स्टेडियम में सिंथेटिक हाकी मैदान, एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, बीएचयू कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण समेत 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

    38 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिनमें होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, करखियांव में स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल पार्क, मुंशी प्रेमचंद आवास का म्यूजियम आदि शामिल हैं।

    प्रधानमंत्री काशी सांसद प्रतियोगिता के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे। सांसद प्रतियोगिता में स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेलकूद और ज्ञान प्रतियोगिता के अलावा रोजगार मेला शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें