PM Visit Kashi: पीएम अगस्त के पहले सप्ताह में करेंगे सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, CM आज करेंगे निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में सारनाथ स्थित सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का लोकार्पण अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित काशी दौरे के दौरान करेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सोवा रिग्पा अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन काे देखते हुए बुधवार को संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल सहित सात सदस्यीय टीम ने अस्पताल की व्यवस्था परखी।
संस्कृति मंत्रालय के सचिव, बुद्धिस्ट तिब्बती संस्थान के संयुक्त सचिव समर नंदा, भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक यदुवीर सिंह रावत, भारतीय पुरातत्व विभाग के संयुक्त सचिव गुरमीत सिंह चावला समेत सात सदस्यीय टीम केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान पहुंची। कुलपति प्रो वांगचुक दोरजे नागी व कुलसचिव डा. सुनीता चंद्रा ने खाता भेंट कर स्वागत किया।
टीम ने डाक्टरों से बात कर अस्पताल में जड़ी-बूटी से होने वाले उपचार की जानकारी ली। इससे पूर्व कुलपति कार्यालय के सेमिनार हाल में तिब्बती संस्थान में ग्रथों के रखरखाव, तिब्बत संस्कृति की जानकारी के साथ प्रधानमंत्री के आगमन पर चर्चा की।
कुलसचिव डा. सुनीता चंद्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के प्रथम सप्ताह में सोवा रिग्पा अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। निरीक्षण के दौरान नेशनल काउंसलिंग आफ सांइस संग्रहालय के महानिदेशक अरिजीत दत्ता, उपकुलसचिव डा. हिमांशु पांडेय, सोवा रिग्पा अस्पताल के डीन डा. दमदुल दोरजे शामिल रहे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सोवा रिग्पा अस्पताल पहुंचे और बिजली विभाग के इंजीनियर को 28 जुलाई तक अधूरा कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने डिजिटल लाइब्रेरी की मशीनों के आपरेट करवा कर जांच की।
संस्कृति मंत्रालय के सचिव ने देखा पुरातात्विक स्थल
संस्कृति सचिव विवेक अग्रवाल सहित सात सदस्यीय दल ने सारनाथ संग्रहालय में रखे राष्ट्रीय चिह्न व पुरातात्विक खंडहर परिसर के साथ पर्यटकों के लिए बन रहे वातानुकूलित व्यख्यान कक्ष का निरीक्षण किया। पुरातात्विक संग्रहालय में टीम का स्वागत जे राजू व सहायक पुरातत्वविद राजेश यादव ने किया। सचिव ने सारनाथ क्षेत्र में पर्यटन विकास पर बल दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।