Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनारसी लाल पेड़ा से लेकर जौनपुर की इमरती... PM मोदी ने UP के इन 21 उत्पादों को दिया GI टैग; देखें लिस्ट

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 04:41 PM (IST)

    PM Modi Varanasi Visit | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी को 39 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जीआई टैगिंग में नंबर वन पर है। काशी तमिल संगमम जैसे आयोजन से एकता का सूत्र मजबूत हो रहा है। अब तो एकता मॉडल भी बनने जा रहा है जिसमें अलग-अलग जिलों को उत्पाद मिलेंगे।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने यूपी के 21 उत्पादों को दिया जीआई टैग। (तस्वीर जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Varanasi Visit | पीएम मोदी ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को वाराणसी को 39 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश जीआई टैगिंग में नंबर वन पर है। काशी तमिल संगमम जैसे आयोजन से एकता का सूत्र मजबूत हो रहा है। अब तो एकता मॉडल भी बनने जा रहा है, जिसमें अलग-अलग जिलों को उत्पाद मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों में काशी ने अपना आर्थिक नक्शा भी बदला है। काशी सिर्फ संभावनाओं की नहीं संकल्प व सामर्थ की भूमि बन रही। उत्पादों को जीआइ टैग मिल रहे। यह सिर्फ टैग नहीं, यह उत्पाद की पैदाइश पुष्ट करती है। जहां जीआइ टैग होता है, वहां के बाजारों में बुलंदियों का रास्ता खुलता है।

    मोदी ने कहा कि आज यूपी पूरे देश में जीआइ टैगिंग में नंबर वन है। हमारे हुनर की तेजी से अंतरराष्ट्रीय पहचान बन रही है। अब तक वाराणसी व आसपास के जिलों में 21 से ज्यादा उत्पादों को जीआइ टैग मिला है। बनारस के तबला, शहनाई, ठंडई, लाल पेड़ा, तिरंगा बर्फी, दीवार पेंटिंग समेत अनेक जिलों के उत्पादों को टैग मिला है।

    इन जिलों के उत्पादों को मिला जीआई टैग

       

    जीआई पंजीकृत उत्पाद आवेदक संख्या
    बनारस शहनाई (वाद्ययंत्र) सुबह-ए-बनारस आनंद कानन
    मथुरा सॉझी क्राफ्ट ह्यूमन सोशल वेलफेयर सोसाइटी, मथुरा
    बुंदेलखंड कठिया गेहूं कठिया व्हीट बागरा प्रोड्यूसर कंपनी, झांसी
    थारू इम्ब्रायडरी, यूपी  शिल्प गाथा फाउंडेशन, बरेली
    बनारस तबला  सुबह-ए- बनारस, आनंद कानन
    बनारस लाल भरवामिर्च प्रगतिशील अराजीलाइन फॉर्मर प्रोड्यूसर
    पीलीभीत बांसुरी पीलीभीत बांसुरी कला संवर्धन एवं शिल्पी कल्याण समिति पीलीभीत
    चिरईगांव करौंदा ऑफ बनारस  गंगावरुना एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड
    बनारस लाल पेड़ा  बनारस मिष्ठान विकास समिति
    बरेली फर्नीचर  मॉडर्न ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, बरेली
    बरेली जरी जरदोजी  एनआरआई वेलफेयर सोसायटी, बरेली
    संभल बोन क्राफ्ट  हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर एसोसिएशन
    मूज क्राफ्ट ऑफ यूपी  नैनी मूज क्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, प्रयागराज
    चित्रकूट वूड क्राफ्ट  कामदगिरी काष्टकला हैंडीक्राफ्ट प्रो. कंपनी लिमिटेड
    बनारस तिरंगी बर्फी महानगर उद्योग व्यापार समिति
    बनारस ठंडई महानगर उद्योग व्यापार समिति
    जौनपुर इमरती  जौनपुर इमरती मिष्ठान समिति
    बनारस मुरल पेंटिंग  बनारस आर्ट एंड क्राफ्ट डेवलेपमेंट सोसायटी
    आगरा स्टोन इनले वर्क  हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन आगरा
    बरेली टेराकोटा  यूपी एक्सपर्ट प्रमोशन काउंसिल, बरेली
    बनारस मेटल कास्टिंग क्राफ्ट   काशीक्षेत्र मेटल क्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड 

    इसे भी पढ़ें- 'मेरी काशी अब आरोग्य की बन रही राजधानी...', वाराणसी में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी; पढ़ें संबोधन की 10 बड़ी बातें