PM Modi Cabinet Reshuffle: अनुप्रिया पटेल बनीं केंद्रीय राज्यमंत्री, अपना दल के कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
सांसद अनुप्रिया पटेल के केंद्रीय राज्यमंत्री बनने से जनपद में लोगों खुशी की लहर रही। भरुहना स्थित अपना दल (एस) कार्यालय सहित जनपदभर में आम जनमानस और कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ा और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। जिलाध्यक्ष राम लौटन ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर । सांसद अनुप्रिया पटेल के केंद्रीय राज्यमंत्री बनने से जनपद में लोगों खुशी की लहर रही। भरुहना स्थित अपना दल (एस) कार्यालय सहित जनपदभर में आम जनमानस और कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ा और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। जिलाध्यक्ष राम लौटन ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अनुप्रिया पटेल के केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जाने पर खुशी जताई। इस दौरान रवि शंकर पांडेय, दिनेश वर्मा, दिनेश प्रताप सिंह, विपुल सिंह, हेमंत त्रिपाठी, कौशल श्रीवास्तव, डा. सीएल बिंद, नितिन गुप्ता, गौरव ऊमर, प्रणेश प्रताप, शिव शरण राय आदि ने खुशी जताई। कहा कि अनुप्रिया के राज्यमंत्री बनाए जाने से विकास के प्रयास अब साकार होंगे। पड़री में सांसद अनुप्रिया पटेल के केंद्रीय राज्यमंत्री बनने पर उत्साहित अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने देर शाम पार्टी के नेता दुर्गेश पटेल के अगुवाई में ब्लाक कार्यालय पर बधाई दी और मिठाई बांटा। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी ने बहुत ही कम समय में सफलता के नए नए कीर्तिमान स्थपित किया है। राज्यमंत्री रहते हुए जिले में मेडिकल कालेज, राष्ट्रीय राजमार्ग सात जैसे वृहद प्रोजेक्ट जनपद में लाई। पुनः केंद्र सरकार में मंत्री बनने से जिले के विकास में अभूतपूर्व गति मिलेगी। कृष्ण कुमार अग्रहरि, सरल, राधेश्याम पटेल हर्षित सिंह, धनंजय सिंह पटेल, पवन मौर्या, अभिषेक सिंह, अमित प्रताप, राकेश कुमार रहे। अदलहाट में भाजपा व अपना दल कार्यकर्ताओं में खुशी दिखी।
चुनार विधानसभा अपना दल प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ नरायनपुर पटेल प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। पटाखा फोड़कर व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। बजरंग बली, अरुणेश सिंह पटेल, धनंजय पटेल, डा. आरके पटेल, कमलेश सिंह, दिनेश्वर पटेल, अमूल सिंह, अभिषेक सिंह रहे। हलिया में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जाने छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाजार में पटाखा फोड़कर जश्न मनाया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। कहा कि दोबारा राज्यमंत्री बनाए जाने पर सभी लोगों में खुशी है। सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, गुलाब बहादुर पटेल, तुलसीदास पाल, लालजी मौर्य, शशि पटेल, शिव बाबू सेठ, मुकेश सिंह, मुन्ना सिंह रहे।
जौनपुर में अपना दल (एस) जिला कार्यालय वाजिदपुर में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर जश्न मनाया। जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं पड़ाका फोड़ कर खुशी का इजहार किया गया। अपने संबोधन में पप्पू माली ने कहा कि सबसे पहले मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना दल (एस) परिवार की तरफ से बधाई देता हूं। राष्ट्रीय संयोजक एमएलसी आशीष पटेल के प्रति भी आभार जताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल प्रताप पाल, सुरेश शर्मा, अनिल जायसवाल जी राम साहू, पिंटू गुप्ता,संतोष पटेल राकेश पटेल आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।