Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Cabinet Reshuffle: विकासशील सांसद के रूप में जानी जाती हैं अनुप्रिया पटेल, मीरजापुर में बहाई विकास की बयार

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 06:39 PM (IST)

    पहली बार केेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनने पर सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल जनपद को विकास की राह पर ले गईं। उन्होंने मेडिकल कालेज के साथ ही रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी व दक्षिणी प्रवेश द्वार बनवाने का कार्य शुरू कराया।

    Hero Image
    पूर्वांचल में अलग पहचान बनाने वाली अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल।

    मीरजापुर [सतीश रघुवंशी]। PM Modi Cabinet Reshuffle पूर्वांचल में अलग पहचान बनाने वाली अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल एक बार फिर मंत्री बनकर जनपद को विकास की राह पर ले जाने को तैयार हैं। आम जनमानस में उनकी छवि न सिर्फ एक अच्छी नेता के रूप में है, बल्कि मीरजापुर में वह विकासशील सांसद के रूप में जानी जाती हैं। अब दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनने पर जनपदवासियों को खुशी के साथ ही विकास की उम्मीदें भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार केेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनने पर सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल जनपद को विकास की राह पर ले गईं। उन्होंने मेडिकल कालेज के साथ ही रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी व दक्षिणी प्रवेश द्वार बनवाने का कार्य शुरू कराया। इसके अलावा चुनार किला व जान्हवी होटल का सुंदरीकरण कराया गया। पूर्व राज्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ी उपलब्धि दिलाई। जनपद में डायलिसिस सेंटर लाकर सबसे बड़ा कार्य किया। इससे लोगों को वाराणसी-प्रयागराज जाने से छुटकारा मिला। यही नहीं, किडनी के मरीजों को काफी फायदा हुआ। मंडलीय चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन लगवाने के लिए भी प्रयासरत थीं। इसी बीच 2019 का चुनाव आ गया और यह मशीन आते-आते रह गई। उनके दोबारा मंत्री बनने पर जनपदवासियों को एक बार फिर विकास रथ पर चलने की आशाएं बढ़ गईं हैं। हर किसी के मन में जिले में रोजगार के लिए कोई फैक्ट्री लगवाने की इच्छा है। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से वह जिले की पहली सांसद व मंत्री होंगी, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विकास की ऊंचाइयों को छूने का प्रयास किया।

    मीरजापुर के लिए बड़ा तोहफा था जीवन रेखा एक्सप्रेस

    पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान जनपद को एक और तोहफा दिया था। उस समय जीवन रेखा एक्सप्रेस लाकर खड़ा कर दिया। इसमें कैंसर जैसी बीमारी से लेकर शुगर, किडनी, हार्ट आदि रोगों का इलाज कराया गया। इसमें देश के बड़े-बड़े विशेषज्ञ इलाज को आए थे। इस परियोजना के माध्यम से सांसद ने जनपद में अपनी खास वजह बनाई। यही वजह रही कि जनपदवासियों ने उन्हें दोबारा सांसद चुना।

    खिलाड़ियों के लिए अनुप्रिया बनीं पसंदीदा सांसद

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चंदे के पैसों से देश-प्रदेश का नाम रोशन करने वाली पावर लिफ्टर निधि सिंह पटेल का भी पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सहयोग किया। 25 लाख रुपये का सहयोग कर उसे विदेश भेजा। यही नहीं, उसके आने-जाने का टिकट भी कराया। इससे अनुप्रिया पटेल खिलाड़ियों के लिए पसंदीदा सांसद बन गईं।