आसमान में अचानक गोरखपुर के चक्कर लगाने लगा विमान, नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति; यात्रियों में मचा हड़कंप
UP News मुंबई से गोरखपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को तेज हवाओं और पायलट की गलती के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। विमान ने गोरखपुर के ऊपर चार चक्कर लगाए और फिर वाराणसी के लिए रवाना हो गया। वाराणसी में लैंड करने के बाद विमान वापस गोरखपुर हवाई अड्डा पहुंचा और यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए उड़ान भरी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर/ वाराणसी। मुंबई से 225 यात्रियों को लेकर रविवार को गोरखपुर पहुंचे विमान को शहर के चार चक्कर लगाने के बाद वाराणसी आना पड़ा। ऐसा तेज हवा और पायलट के अनस्टेबलाइज्ड स्टेप (गलत एप्रोच) की वजह से हुआ।
क्या है अनस्टेबलाइज्ड एप्रोच
एयरपोर्ट निदेशक, आरके पाराशर ने बताया
तेज हवा व पायलट के अनस्टेब्लाइज्ड एप्रोच की वजह से मुंबई से आने वाले इंडिगो के विमान की लैडिंग नहीं हो पाई। सुरक्षित लैडिंग के लिए एटीसी ने विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया। रात में विमान फिर से गोरखपुर आया और यात्रियों को लेकर मुंबई रवाना हुआ।
विशेष जांच अभियान में पकड़े गए 1040 यात्री
वहीं सोनभद्र जिले में धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान व मंडल के विभिन्न खंडों में विशेष टिकट जांच अभियान के साथ-साथ चंद्रापुर, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन जांच अभियान चलाया गया।
जांच अभियान में कुल 1040 यात्रियों को पकड़ा गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। इस दौरान उनसे पांच लाख 37 हजार 95 रुपये जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई। उन्हे कड़ी हिदायत भी दी गई।
चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच की गई। इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना रहा। ताकि वह टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।