Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shraddh 2025 : सात सितंबर से पितृपक्ष शुरू, प‍ितरों के न‍िम‍ित्‍त श्राद्ध और तर्पण का जानें महत्व

    श्राद्ध पक्ष 7 सितंबर से शुरू हो रहा है जो 21 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान पितरों का तर्पण और श्राद्ध किया जाएगा। 7 सितंबर को पूर्णिमा श्राद्ध होगा और 8 सितंबर से पितृपक्ष शुरू होगा। पितृपक्ष में सात्विक रहकर ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। पितरों की संतुष्टि के लिए पिंडदान और दान करना आवश्यक है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    प‍ितरों के न‍िम‍ित्‍त श्राद्ध और तर्पण का पर्व स‍ितंबर माह में शुरू हो रहा है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पितरों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने, उनकी पूजा-आराधना और तर्पण-अर्पण के विधान इस बार सात सितंबर से आरंभ हो रहे हैं। सात सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा के दिन पूर्णिमा का श्राद्ध किया जाएगा। इस दिन मातृकुल के पितरों नाना-नानी आदि का तर्पण करने का विधान है। पितृपक्ष का आरंभ आश्विन कृष्ण प्रतिपदा आठ सितंबर से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन प्रतिपदा का श्राद्ध किया जाएगा। भारतीय संस्कृति में पितरों के नाम समर्पित यह पक्ष 21 सितंबर आश्विन अमावस्या तक रहेगा, उसी दिन पितृ विसर्जन किया जाएगा। इसके अगले दिन 22 सितंबर आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से मां आदिशक्ति की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र आरंभ हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें : वाराणसी में दो बच्‍चि‍यों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीड‍ियो...

    ज्योतिर्विद पं. ऋषि द्विवेदी का कहना है कि महालया का आरंभ भाद्र शुक्ल पूर्णिमा से ही हो जाता है और यह आश्विन अमावस्या तक रहता है। जिस दिन पूर्णिमा उदया तिथि में होती है, उसी दिन महालया का आरंभ होता है और उसी दिन से श्राद्ध कर्म भी आरंभ होते हैं। चूंकि इस बार उदया तिथि में पूर्णिमा सात सितंबर को है, इसलिए महालयारंभ भी उसी दिन से होगा।

    महालया का आरंभ चंद्रग्रहण से

    काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिषि विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय ने बताया कि भाद्रपद पूर्णिमा छह सितंबर की आधी रात के बाद 12:57 बजे से लग जाएगी जो सात सितंबर की रात 11:47 बजे तक रहेगी। श्राद्ध की पूर्णिमा सात सितंबर को होगी। इसमें अपने मातृकुल के पितरों का श्राद्ध तर्पण-अर्पण किया जाएगा। इसी रात में खग्रास चंद्रग्रहण भी होगा जो पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में दृश्यमान होगा। चंद्रग्रहण रात में 9:52 बजे से आरंभ होकर 1:27 बजे तक रहेगा।

    यह भी पढ़ें14 शहरों में दिखाई जाएगी बनारस के फिल्मकार ज़ैग़म इमाम की फ‍िल्म, जागरण फिल्म फेस्टिवल में "द नर्मदा स्टोरी" का वर्ल्ड प्रीमियर

    चंद्रग्रहण का मोक्ष होते ही आश्विन कृष्ण प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। अत: प्रतिपदा का श्राद्ध आठ सितंबर को होगा। पूर्व विभागाध्यक्ष और श्रीकाशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री प्रो. विनय कुमार पांडेय बताते हैं कि इस बार पितृपक्ष 14 दिनों का होगा। पंचमी व षष्ठी का श्राद्ध 12 सितंबर को होगा। मातृनवमी 15 सितंबर को तथा संन्यासियों का श्राद्ध द्वादशी 18 सितंबर को होगा। चतुर्दशी तिथि में 20 सितंबर को दुर्घटना या शस्त्र से मृत लोगों का श्राद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक के कालखंड को 15 भागों में विभाजित कर दिया जाए तो प्रथम से आठवें भाग के कालखंड में श्राद्ध कर्म किया जाता है।

    पितृपक्ष में करें सात्विक तरीके से ब्रह्मचर्य का पालन

    बीएचयू ज्योतिष विभाग के ही पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. गिरिजा शंकर शास्त्री ने बताया कि सात सितंबर को पूर्णिमा के श्राद्ध से आरंभ पितरों की पूजा-उपासना का यह काल अत्यंत शुद्ध, सात्विक तरीके से ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए व्यतीत करना चाहिए। इस काल में जिनके पिता जीवित नहीं हैं, उनकी पुण्यतिथि पर चौलकर्म करते हुए विधिपूर्वक पिंडदान, गरीबों को दान-पुण्य व ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी ब‍िंदु पार करने के बाद न‍िचले इलाकों में फैलने लगा पानी

    पितृदोष से बचने को जरूरी है पितरों की संतुष्टि

    काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुभाष पांडेय ने कहा कि पितृपक्ष के काल में पूर्वजों की पुण्यतिथि के अनुसार निश्चित तिथि पर उनके लिए पिंडदान करना चाहिए।

    सभी प्रकार के पूजन-अर्चन हो सकते हैं

    श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक पं. श्रीकांत मिश्रा बताते हैं कि भ्रम की स्थिति यह होती है कि लोग इस काल में पूजा-पाठ करने या मंदिर जाने से परहेज करते हैं। यह कोई सूतक काल नहीं, जिसमें मंदिर नहीं जा सकते, पूजा-अर्चना आदि नहीं कर सकते। यह एक पवित्र पक्ष है। इसमें सभी प्रकार के पूजन-अर्चन पूर्ववत किए जा सकते हैं। मंदिर आदि जाने में कोई दोष नहीं। इस पक्ष में नई वस्तुओं की खरीदारी भी की जा सकती है। हां, जिनके पिता नहीं हैं, उन्हें नए उपभोग की कोई वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए। पिता की तिथि बीत जाने के बाद खरीदारी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : सारनाथ के कालोनाइजर महेंद्र की हत्या मामले का मुंबई से जुड़ा कनेक्शन, 28 काल से म‍िला क्‍लू