Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी बस, पीछे से निकल रहा था धुआं; सिपाहियों ने देखा तो...

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 10:00 PM (IST)

    Varanasi News जौनपुर का बस चालक रामा यादव 19 मार्च को झारखंड के दुमका से 70 तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या गया था। तीर्थयात्री वहां से वाराणसी आ रहे थे। तीन बजे मंडुवाडीह थाने के फैंटम दस्ते के सिपाही रोहित कुमार व धर्मवीर की नजर बस से निकलते धुएं पर पड़ी। उन्होंने बाइक से बस का पीछा किया और चालक को बस रोकने को कहा। पुलिस ने सबको बाहर निकाला।

    Hero Image
    आग की लपटों से घिरी तीर्थ यात्रियों की बस। जागरण

     जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुलिस की सक्रियता से शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा टल गया। अयोध्या से वाराणसी आ रही तीर्थयात्रियों से भरी स्लीपर बस में आग लग गई, इसमें झारखंड के दुमका के 70 तीर्थयात्री सवार थे। 

    गश्त पर निकले पुलिस के जवानों की नजर बस से निकलते धुएं पर पड़ी तो उन्होंने पीछा करके बस को रुकवाया। यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाती, बस खाक हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीर्थयात्रियों को लेकर गया था अयोध्या

    जौनपुर का बस चालक रामा यादव 19 मार्च को झारखंड के दुमका से 70 तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या गया था। तीर्थयात्री वहां से वाराणसी आ रहे थे। तीन बजे मंडुवाडीह थाने के फैंटम दस्ते के सिपाही रोहित कुमार व धर्मवीर की नजर बस से निकलते धुएं पर पड़ी। उन्होंने बाइक से बस का पीछा किया और चालक को बस रोकने को कहा।

    यात्री निकले, सामान जला

    सिपाहियों ने अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी और सो रहे यात्रियों को जगा कर बाहर निकालना शुरू किया। बस में तीन भरे रसोई गैस सिलेंडर भी थे, जिन्हें निकाल लिया गया। कई यात्रियों का सामान भी जल गया। तीर्थयात्रियों को दोपहर बाद दूसरी बस से रवाना किया गया।