Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच PET में शामिल हुए 77 प्रतिशत अभ्यर्थी, 10,389 ने छोड़ी परीक्षा

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:17 AM (IST)

    वाराणसी में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा दो पालियों में 66 केंद्रों पर हुई। मजिस्ट्रेटों की निगरानी में हुई परीक्षा में 10389 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 77.51% और दूसरी में 78.08% उपस्थिति रही। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को सामान्य बताया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

    Hero Image
    77 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी पीईटी और 10,389 ने छोड़ दी परीक्षा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) रविवार को दो पाली में 66 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इस परीक्षा में मजिस्ट्रेटों की कड़ी निगरानी और कई स्तर की जांच हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पालियों में कुल 10,389 अभ्यथियों ने परीक्षा छोड़ दी। एडीएम सिटी अलोक कुमार वर्मा के अनुसार जनपद में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। कहीं भी किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आई।

    प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई। इसमें कुल 23 हजार 567 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। परीक्षा में 18,289 ही शामिल हुए। 5,278 ने परीक्षा छोड़ दी। इस तरह 77.51 प्रतिशत उपस्थिति रही।

    दोपहर तीन बजे से शाम पांच तक आयोजित द्वितीय पाली की परीक्षा में पंजीकृत 23,567 अभ्यर्थियों में से मात्र 18,456 परीक्षा दी। 5,111 ने परीक्षा छोड़ दी। 78.08 प्रतिशत उपस्थिति रही। कुल मिलाकर 22.04 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट व पुलिस डटी रही।

    परीक्षा को लेकर सभी को गहन जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी चक्रमण करते रहे। अभ्यर्थियों ने बताया कि संविधान, गणित व रिजनिंग के प्रश्न सामान्य थे।

    गणित के कुछ प्रश्न लंबे थे। कुछ के लिए गणित ही बेहतर साबित हुआ। सभी परीक्षा को बेहतर बताया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner