Move to Jagran APP

बनारस के लोग ध्यान दें, 12 अप्रैल को सुबह 10 से 11 बजे के बीच Aarogya setu App इंस्टाल करना न भूलें

बनारस के लोग ध्यान दें रविवार 12 अप्रैल 2020 को सुबह 10 से 11 बजे के बीच Aarogya setu App इंस्टाल करना न भूलें।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 11 Apr 2020 01:53 PM (IST)Updated: Sat, 11 Apr 2020 01:53 PM (IST)
बनारस के लोग ध्यान दें, 12 अप्रैल को सुबह 10 से 11 बजे के बीच Aarogya setu App इंस्टाल करना न भूलें

वाराणसी, जेएनएन। शहर के सभी जनप्रतिनिधिगण, प्रशासन और जिम्मेदार नागरिकों की तरफ से अपील जारी की गई है कि रविवार को सभी आरोग्य सेतु एप्प कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूर इंस्टाल करें। 

loksabha election banner

इसके लिए आम जनता से अपील की गई है कि रविवार 12 अप्रैल को सुबह 10 से 11 के बीच सभी लोग अपने खुद के मोबाइल में “आरोग्य सेतु एप्प" डाउनलोड करें ताकि कोरोना वायरस के खतरों से बचे रह सकें। 

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपदवासियों से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा है कि आगामी रविवार 12 अप्रैल को सुबह 10 से 11 बजे के बीच वाराणसी के प्रत्येक नागरिक अपने मोबाइल पर "आरोग्य सेतु एप्प" डाउनलोड करे। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए वाराणसी का सुरक्षा चक्र और मजबूत बन सके। उन्होंने कहा कि रविवार 12 अप्रैल को सुबह 10 से 11 बजे के बीच वाराणसी के प्रत्येक नागरिक अपने मोबाइल पर "आरोग्य सेतु एप्प" डाउनलोड करे। 

इसके बाद अपने आसपास उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को ये एप्प डाउन लोड कराये। इसके बाद सभी लोग उस एक घंटे में कम से कम वाराणसी के 10 लोगो को फ़ोन करके उसी एक घंटे के दौरान एप्प डाउन लोड कराये।

जिलाधिकारी ने सभी खुली हुई दुकानों के दुकानदार से भी कहा है कि सभी ग्राहकों को उस एक घंटे में एप्प डाउन लोड कराएं। सभी पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य एवं नगर निगम के लोग अपने वाहनों से अनाउंसमेंट कर और हूटर बजा कर लोगों को इसकी याद भी दिलाएं। ताकि कोई भी व्यक्ति  कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप के माध्यम से बनने वाले सुरक्षा चक्र में अपनी योगदान करते हुए इस एप्प को स्वयं डाउनलोड करने तथा लोगों को उनके मोबाइल में डाउनलोड कराने के अपने महत्वपूर्ण भूमिका से वंचित न रहने पाये।

 उन्होंने सभी एफएम रेडियो के लोगों से भी प्रत्येक एक घंटे के अंतराल पर अपने रेडियो द्वारा जनसामान्य को रविवार 12 अप्रैल को सुबह 10 से 11 बजे के बीच वाराणसी के प्रत्येक नागरिको को अपने मोबाइल पर "आरोग्य सेतु एप्प" डाउनलोड करने के लिये याद दिलाएं जाने के लिए भी अपील की है।

आप यहां से भी इसे इंस्टाल कर सकते हैं - I recommend Aarogya Setu app to fight against COVID19. Please download and share it using this link Android : 

https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu

iOS : 

https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.