'डिस्कनेक्टेड हेयरकट' से कनेक्ट हो रहे युवा, हेयर स्टाइल को लेकर लोग कर रहे हैं ढेरों प्रयोग
न सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स बल्कि क्रिकेटर व फुटबॉलर्स के फैशन से आज के युवा बेहद प्रभावित होते हैं।
वाराणसी, जेएनएन। न सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स बल्कि क्रिकेटर व फुटबॉलर्स के फैशन से आज के युवा बेहद प्रभावित होते हैं। इन स्टार्स की तरह कपड़े, जूते के साथ ही उनकी तरह हेयर स्टाइल रखने के लिए दीवानगी यूथ में देखी जाती है। इस वक्त फिल्मी व प्रसिद्ध खिलाडिय़ों की हेयर स्टाइल युवाओं को काफी पसंद आ रही है। अभी डिस्कनेक्टेड, जिकजैक, थ्री लेयर, बज कट सहित कई हेयर कट ट्रेंड में है।
डिस्कनेक्टेड हेयर कट
डिस्कनेक्टेड हेयर कट में पीछे के तरफ बाल हल्के होते हैं उसमें लाइनिंग होती है और ऊपर की तरफ घने बाल रखे जाते हैं। इस हेयर क ट का ट्रेंड ज्यादा देखा जा रहा है। इसकी कटिंग बारीक होती है।
साइड अंडर हेयर कट
साइड अंडर हेयर कट में दोनों साइड के बालों को बेहद छोटा कर दिया जाता है। पहले इन बालों को एक साइड किया जाता है। फिर उन बालों को एक ओर झुका दिया जाता है चाहें तो अपने लंबे बालों के साथ कोई और स्टाइल भी रख सकते हैं।
बज हेयर कट
ये हेयर स्टाइल आसान होता है। इसमें बालों को चारों तरफ से एकदम छोटा कर दिया जाता है। ये कई हॉलीवुड स्टार का बेस्ट हेयर स्टाइल माना जाता है।
फ्लैट टॉप
इस हेयर स्टाइल में दोनों साइड के बालों को छोटा जबकि ऊपर के बालों को लंबा रखा जाता है। मगर इन बालों को ट्रिम शेव के साथ हॉफ कर्ली लुक दिया जाता है।
वीशेप नेक लाइन
इसमें बालों को पीछे के साथ नीचे की तरफ एकदम महीन ट्रिम कर दिया जाता है। वीशेप में नेक लाइन से डिजाइन बनाई जाती है और ऊपर की तरफ घने बाल होते हैं। इसी प्रकार जिकजैक हेयर कट में भी लाइन बनाई जाती है। बालों को नीचे या साइड से बारीक कर दिया जाता है। युवा आजकल इसमें अपनी पसंद की डिजाइन भी बनवा रहे हैं।
-डिस्कनेक्टेड, जिकजैक, थ्री लेयर सहित कुछ हेयर कट इस वक्त चलन में हैं। कम उम्र के लड़के इसे पसंद कर रहे हैं। इस तरह की हेयर कट देने के लिए कई सारे उपकरण, ट्रिमर आदि प्रयोग किए जाते हैं। -अंसार अहमद, हेयर एक्सपर्ट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।