वाराणसी में अब सरकारी अस्पताल की पैथोलाजी होंगे आनलाइन, समय की बचत के साथ ही लाइन लगाने से मिलेगी निजात
पैथोलाजी की रिपोर्ट आनलाइन करने जा रही है। पैथोलाजी की रिपोर्ट खुद मोबाइल में या कंप्यूटर से डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए जब आप जांच कराने जाएंगे उस समय पैथोलाजी विभाग के कर्मचारी व स्टाफ बताएंगे कि आप किस तरह से रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : सरकारी अस्पतालों के पैथोलाजी में लगने वाले भीड़ को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नई व्यवस्था बनाने जा रही है। जिससे मरीजों और तीमारदारों का समय की बचत हो सके। इसके मद्देनजर अब सभी पैथोलाजी की रिपोर्ट आनलाइन करने जा रही है। यह जानकारी सीडीओ हिमांशु नागपाल ने दी।
पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल अस्पताल और कबीर चौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय में ही रोजाना 700 के करीब मरीजों की पैथोलजी जांच की जा रही है। जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मरीजों को बेहतर सुविधाएं और व्यवस्था सरल करने के इरादे से पैथोलाजी की जांच रिपोर्ट को आनलाइन किया जा रहा है।
अब मरीजों को रिपोर्ट के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके साथ ही समय और लाइन में लगने के झंझट से भी निजात पा सकेंगे। कई बार देखा गया है कि भीड़ अधिक होने से मरीजों के स्लाइड तक बदल जाते है। इसके बाद उन्हें फिर से रक्त सैंपल देने पड़ते है। भीड़ को कम करने के इरादे से पैथोलॉजी रिपोर्ट को आनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
मोबाइल और कंप्यूटर से रिपोर्ट कर सकेंगे डाउनलोड
पैथोलाजी की रिपोर्ट खुद मोबाइल में या कंप्यूटर से डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए जब आप जांच कराने जाएंगे, उस समय पैथोलाजी विभाग के कर्मचारी व स्टाफ बताएंगे कि आप किस तरह से रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए अस्पताल की ओर से आपके नंबर पर एक लिंक जाएगा और फिर आप इस लिंक से अस्पताल की वेबसाइट पर जाकर अपनी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते है। फिर अगले दिन आकर अपने डाक्टर से परामर्श ले सकते हैं, उन्हें रिपोर्ट दिखा भी सकते हैं।
पर्चा भी घर आनलाइन कर सकेंगे बुक
सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि एक रुपये जमा करके पर्चा भी आनलाइन बुक कराया जा सकेगा। इसके लिए दस्तावेज तैयार किए जा रहे है। जल्द ही मरीज-तीमारदार इस सुविधा का लाभ उठाने वाले है।
15 मिनट में मरीज का हो सकेगा उपचार
एक मरीज को आम तौर पर दिखाने में तीन से चार घंटे का समय सरकारी अस्पतालों में लग रहा है, लेकिन नई व्यवस्था लागू होते ही सिर्फ 15 मिनट में सरकारी सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।