गलतफहमी में विमान के इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश, पूछताछ के बाद विमान यात्री को छोड़ा
वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान में एक यात्री द्वारा इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश से हड़कंप मच गया। क्रू मेंबर्स ने यात्री को रोका और पायलट को सूचित किया, जिसके बाद विमान को वापस एप्रन पर लाया गया। पुलिस ने यात्री से पूछताछ की और बाद में उसे छोड़ दिया। यात्री ने क्रू मेंबर के द्वारा लाइफ सेफ़्टी जैकेट के बारे में जानकारी लेने की बात कही।

पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस एप्रन पर लाया।
जागरण संवाददाता (बाबतपुर) वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को वाराणसी से मुंबई जाने के लिए एप्रन से रनवे पर जा रहे विमान का यात्री द्वारा अचानक इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करता देख क्रू मेंबर ने यात्री को रोका और पायलट को सूचना दी पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस एप्रन पर लाया।
एप्रन पर आने के बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतारा गया और सुरक्षाकर्मियों को सौंपा गया सुरक्षाकर्मीयी ने उनसे देर रात तक पूछताछ की उसके बाद फूलपुर पुलिस को आरोपी यात्री शैलेश यादव ने बताया कि क्रू मेंबर्स द्वारा विमान सुरक्षा की ब्रीफिंग की जा रही थी। क्रू मेंबर के द्वारा लाइफ सेफ़्टी जैकेट के बारे में जानकारी दी गई तो मैंने लाइफ़ सेफ़्टी जैकेट के बारे में पूछा कि कहाँ है तो उन्होंने बताया कि सीट पाकेट में रखे बुकलेट में लिखा है पढ़ लो।
बताया कि मैंने जब बुकलेट निकालकर पढ़ा तो उसमे इमर्जेंसी डोर खोलने का तरीका लिखा था तो मैंने डोर का हैंडल पकड़ रहा था उसी दौरान क्रू मेंबर ने मुझे रोक दिया और विमान से मुझे उतार दिया। विदित हो कि सोमवार को अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1498 मुंबई से शाम 4 बजे उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 6:20 बजे पहुंचा फिर वही विमान क्यूपी 1497 बनकर वाराणसी से मुंबई के लिए शाम 6:45 बजे उड़ान भरने के लिए एप्रन से रनवे की ओर जा रहा था कि जौनपुर के गौरा बादशाहपुर निवासी यात्री शैलेश यादव द्वारा विमान का इमरजेंसी डोर खोलने का प्रयास किया गया।
क्रू मेंबर्स ने तत्काल इसकी सूचना पायलट को दी पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस किया इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया, यात्री शैलेश और उसके साथी सुजीत को विमान से उतारने के बाद पुलिस को सूचना दे दिया गया इस दौरान सभी प्रक्रियाओं के बाद विमान एक घंटे देरी से पुनः रवाना हुआ। पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को दोपहर में यात्री को उसके भाई को सुपुर्द किया गया और बताया गया कि 10 सितंबर को वापस पूछताछ के लिए लाना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।