Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेन्‍द्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने वाराणसी के कबीरचौरा मठ में नवाया शीश

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 09:38 PM (IST)

    वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी सोमवार को कबीरचौरा स्थित संत कबीरदास के आश्रम मूलगादी पीठ पहुंचे। उन्होंने संत कबीर की झोपड़ी में उनकी चरण पादुका उनके लूम और ऐतिहासिक कुएं का दर्शन किया। पीठ के संरक्षक आचार्य विवेकदास का भी आशीर्वाद लिया।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी सोमवार को कबीरचौरा मठ मूलगादी पहुंचे।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी सोमवार को कबीरचौरा मठ मूलगादी पहुंचे। वहां उन्होंने संत कबीर की झोपड़ी में उनकी चरण पादुका, उनके लूम और ऐतिहासिक कुएं का दर्शन किया। पीठ के संरक्षक आचार्य विवेकदास का भी आशीर्वाद लिया। मूलगादी का भ्रमण करते हुए उन्होंने बताया कि उनके मूल निवास स्थान वडगांव की 80 फीसद आबादी कबीरपंथी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका परिवार भी इस पंथ से जुड़ा है। उन लोगों का पालन-पोषण माता-पिता ने कबीर के आदर्शों और विचारों की छत्रछाया में किया है। संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने और संत रविदास की जन्मभूमि के दर्शन करने के लिए इन दिनों कबीर मठ में प्रतिदिन पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रांतों के हजारों लोगों का आना-जाना का लगा हुआ है। वहां संतों के सानिध्य में लंगर चल रहा है, रोजाना हजारों श्रद्धालु संत कृपा से प्रसाद पा रहे हैं। पंकज मोदी ने आचार्य विवेकदास से विभिन्न राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की। कहा कि सरकार संतों स्थलियों के विकास के लिए काम कर रही है। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी थे। वह मठ में लगभग 45 मिनट तक रहे और संत कबीर से जुड़े प्रसंगों और ऐतिहासिक घटनाओं के चित्रों का अवलोकन किया।