Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Election 2021 : वाराणसी में आरक्षण में गड़बड़ी पर पटल सहायक निलंबित, अंतिम सूची का प्रकाशन जल्‍द

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूची में गड़बड़ी की लगभग पुष्टि हो चुकी है। इसमें पटल सहायक को दोषी ठहराते हुए निलंबित भी कर दिया गया है। विभागीय अफसर हामी भर रहे हैं लेकिन कारण बहुत हद तक बताने से परहेज कर रहे हैं।

    By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 11 Mar 2021 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    फाइनल सूची 14 या 15 मार्च को जारी होगी।

    वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूची में गड़बड़ी की लगभग पुष्टि हो चुकी है। इसमें पटल सहायक को दोषी ठहराते हुए निलंबित भी कर दिया गया है। विभागीय अफसर हामी भर रहे हैं, लेकिन कारण बहुत हद तक बताने से परहेज कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो आरक्षण सूची ने फंसाया

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़े लोगों का कहना है कि वर्ष 2005 में दो आरक्षण सूची तैयार हुई थी। एक मई में दूसरी जून में। मई के आरक्षण सूची पर भी कमेटी की मुहर लगी थी। पटल सहायक ने जून की बजाय मई की आरक्षण सूची निकाल ली। आरक्षण निर्धारण के दौरान अधिकारी पकड़ नहीं पाए। पब्लिक की ओर से जब आपत्ति आई तो इसकी पड़ताल शुरू हुई। एडीओ से सत्यापन कराया गया। इसके बाद उजागर हुआ। बहरहाल, चर्चा है कि गड़बड़ी ठीक की जाएगी। फाइनल सूची 14 या 15 मार्च को जारी होगी। ग्राम प्रधान की सीट में बामुश्किल दस फीसद परिवर्तन की बात कही जा रही है। अंतिम सूची फाइनल होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितनी गड़बड़ी हुई, कितना परिर्वतन हुआ।

    बहुतायत पंचायतों की भी सहमति

    पंचायतों में आरक्षण की सूची में गड़बड़ी को लेकर खूब हो-हल्ला मच रहा है। हालांकि सभी का यह मानना है कि आरक्षण को लेकर आलेख्य प्रकाशन हुआ है। इसके प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाता है। आपत्ति जायज है तो विचार होना चाहिए। बहुतायत पंचायतों के जनप्र्रतिनिधियों का कहना है कि फाइनल सूची प्रकाशन में इसे ठीक किया जाना चाहिए। अगर पंचायत विभाग की ओर से इसे नकारा जाएगा तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को हम सब विवश होंगे।

    ई-इपिक डाउनलोड कर लें नए मतदाता

    विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम शामिल कराने वाले नए मतदाताओं को अपना ई-इपिक डाउनलोड करने का मौका दिया गया है। जिन मतदाताओं का यूनिक मोबाइल नंबर डाटा बेस में उपलब्ध है, उन्हें ही सुविधा का लाभ मिलेगा। हालांकि जिले में अभी भी काफी संख्या में नए मतदाताओं ने ई-ईपिक डाउनलोड नहीं किया है। ऐसे में निर्वाचन विभाग की ओर से 13 मार्च को बूथों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बीएलओ व पदाभिहित अधिकारी बूथों पर नए मतदाताओं का ई-इपिक डाउनलोड करने में मदद करेंगे।