Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में हज यात्री के स्वागत में पाकिस्तान समर्थक नारे

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 10 Sep 2017 08:50 AM (IST)

    पुलिस के अनुसार इस संबंध में ऑडियो भी पुलिस के हाथ लगी है लेकिन प्रथम दृष्टया मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाराणसी में हज यात्री के स्वागत में पाकिस्तान समर्थक नारे

    वाराणसी (जागरण संवाददाता)। चौबेपुर थाना क्षेत्र का धौरहरा गांव शुक्रवार की देर रात पाकिस्तान समर्थक नारों से गूंज उठा। शनिवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही क्षुब्ध ग्रामीणों ने धौरहरा कुटी स्थित राम जानकी मंदिर के बाहर धरना दे दिया और जमकर नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी भनक लगते ही प्रशासन हरकत में आ गया। यहां पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को घंटों प्रयास के बाद समझाकर स्थिति को काबू में किया। पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के मामले में ग्र्रामीणों ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

    गांव स्थित पठान टोली निवासी तबारक खान (80) हज यात्रा से शुक्रवार की देर रात गांव पहुंचे। धौरहरा कुटी पर उनका बेटा सरफराज खान कुछ पड़ोसियों के साथ मौजूद था। वे सभी लोग मोबाइल की रोशनी में तबारक का स्वागत कर घर ले जाने लगे। आरोप है कि इसी बीच भीड़ से कुछ युवकों ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए। यह सुनते ही ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन देर रात होने के चलते इसका बहुत असर नहीं हुआ।

    हालांकि उस दौरान कुछ युवकों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। रात की इस घटना की जानकारी सुबह गांव में फैल गई। कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों पर कार्रवाई की जाए।

    दूसरी ओर तबारक के परिवार के सदस्यों का कहना था, 'स्वागत के दौरान दो लड़के शराब पी रहे थे। संभवत: उन्होंने ही इस तरह की अफवाह फैलाई है। पाकिस्तान के समर्थन में कोई नारेबाजी नहीं हुई थी।'

    बहरहाल, लोगों के भारी विरोध व तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों के विरोध के चलते गांव व आसपास के स्कूल बंद कर दिए गए, बाजार भी बंद रहे। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि धौरहरा में एक पक्ष की ओर से पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने की कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की है।

    यह भी पढ़ें: नवरात्रः इस बार मां दुर्गा का डोली पर आगमन और मुर्गा पर प्रस्थान

    इस संबंध में ऑडियो भी पुलिस के हाथ लगी है लेकिन प्रथम दृष्टया मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। ऑडियो की जांच कराई जा रही है। मामला यदि सही पाया गया तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

    यह भी पढ़ें: प्रदेश में अब शुरू होगा भाजपा का मिशन उपचुनाव