Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्म विभूषण पं. छन्नू लाल मिश्र तबीयत बिगड़ने पर BHU में भर्ती, चेस्ट इंफेक्शन के कारण हालत बिगड़ी

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:55 AM (IST)

    प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण पं. छन्नू लाल मिश्र की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मीरजापुर से बीएचयू रेफर किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं और हालत स्थिर बताई गई है। उन्हें चेस्ट में इंफेक्शन की समस्या है। एमएलसी धर्मेन्द्र राय और सुरेश सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया। उनकी बेटी ने बताया कि उन्हें खून की कमी है।

    Hero Image
    पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र लाए गए बीएचयू, एसएसबी में भर्ती, हालत स्थिर

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। ख्यात शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण पं. छन्नू लाल मिश्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने पर मीरजापुर से चिकित्सकों ने उन्हें बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। यहां उन्हें सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. एसएन संखवार समेत विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी देखरेख व चिकित्सा में जुट गई है, फिलहाल चिकित्सकों ने हालत स्थिर बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके चेस्ट में इन्फेक्शन दकी समस्या बताई जा गई है। एमएलसी धर्मेन्द्र राय, सुरेश सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हाल पूछा और चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने के संबंध में संस्थान के निदेशक से बात की। उनकी सबसे छोटी पुत्री डा. नम्रता मिश्रा समेत अन्य स्वजनों ने बताया कि पंडित मिश्र इधर काफी दिनों से उनके पास मीरजापुर में थे।

    कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। शनिवार की शाम परेशानी कुछ अधिक बढ़ने पर वहां के चिकित्सकों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया तो उन्हें यहां लाया गया। ज्यादा दिक्कत शरीर में खून की कमी की है। चिकित्सकों ने बताया कि बेहतर इलाज के सभी प्रयास हो रहे हैं।

    मीरजापुर में मेडिकल कालेज की टीम की देखरेख में चल रहा था उपचार

    पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत शनिवार की रात अचानक बिगड़ गई। यह देखते हुए चिकित्सकों ने उनको बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। उनका इलाज कर रहे मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन डा. पंकज पांडेय ने बताया कि उनके चेस्ट में इन्फेक्शन अधिक हो गया था।

    इसे देखते हुए उनको बीएचयू ले जाने की परिवार को सलाह दी गई। स्वजन उन्हें बीएचयू ले गए। मूल रूप से आजमगढ़ के हरिहरपुर गांव में जन्मे पंडित छन्नूलाल मिश्र शास्त्रीय संगीत के पुरोधा माने जाते हैं। संगीत क्षेत्र में अतिविशिष्ट योगदान को देखते हुए केंद्र सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया है। वह लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रहे हैं।

    इन दिनों वह मीरजापुर नगर के महंत शिवाला स्थित गंगा दर्शन कालोनी में अपनी छोटी बेटी नम्रता मिश्रा के साथ रह रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार सिंह अपनी टीम के साथ उनका हाल-चाल लेने गए थे। उनका इलाज भी कराया था, लेकिन उनकी हालात में विशेष सुधार नहीं हुआ। यह देखते हुए उनका इलाज कर रहे डा. पंकज पांडेय ने उनको बीएचयू ले जाने की सलाह दी।