Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव में मतदान के लिए निर्वाचित होने का मूल प्रमाण पत्र लाना होगा, 15 विकल्प जारी

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 05:15 PM (IST)

    आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन जुलाई को नेहरू हाल में मतदान होगा। राज्य निर्वायन आयाेग ने मतदाताओं के लिए मतदाता पहचान पत्र के 15 विकल्प ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन जुलाई को नेहरू हाल में मतदान होगा।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन जुलाई को नेहरू हाल में मतदान होगा। राज्य निर्वायन आयाेग ने मतदाताओं के लिए मतदाता पहचान पत्र के 15 विकल्प जारी किए हैं। जिसमें से कोई एक पहचान पत्र वोटर के पास होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त सभी जिला पंचायत सदस्यों को मतदान के लिए अपने साथ निर्वाचित होने का मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। मतदान व मतगणना परिसर में मोबाइल लेकर जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र, आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र(पैन कार्ड), राज्य सरकार व केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों, स्थानीय निकायों या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों व पोस्टआफिस से जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख (पट्टा, रजिस्ट्री, डीड आदि), फोटोयुक्त नई किसान बही, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख(भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन आदि), फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, मनरेगा का फोटोयुक्त जाबकार्ड और श्रम मंत्रालय योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड शामिल हैं।

    जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन जुलाई को नेहरू हाल में सुबह 11 बजे से तीन बजेे तक मतदान होगा। मतदाताओं की पहचान के लिए अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित कर दी गई है। इसमें परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अभिमन्यु कुमार सिंह व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए राम निवास विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्रेक्षक तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन जुलाई को होने वाले मतदान एवं मतगणना के लिए प्रेक्षक दो जुलाई को पूर्वाह्न जिला मुख्यालय पहुंचेंगे।

    सपा के विजय यादव और भाजपा के संजय निषाद के बीच मुकाबला

    जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को निर्दल प्रत्याशी जय प्रकाश यादव ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसी के साथ चुनाव की तस्वीर साफ हो गई। अब जिले के प्रथम नागरिक की कुर्सी के लिए सपा के विजय यादव और भाजपा के संजय निषाद के बीच आमने-सामने मुकाबला होगा। जिले में पहली बार सपा के गढ़ में सपा प्रत्याशी से सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी के बीच कुर्सी की जंग होगी। उधर, इस बात पर भी सबकी नजरें हैं कि बाहर से चुनावी तमाशा देख रही बसपा का ऊंट किस करवट बैठेगा।