Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन डालिए यातायात नियम तोड़ने वालों की तस्वीर और भरिए ऑनलाइन जुर्माना

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Oct 2018 01:58 PM (IST)

    वाराणसी ट्रैफिक पुलिस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की फोटो और वीडियो डाउनलोड करें, आनलाइन जुर्माना हो जाएगा।

    ऑनलाइन डालिए यातायात नियम तोड़ने वालों की तस्वीर और भरिए ऑनलाइन जुर्माना

    वाराणसी (जेएनएन) । वाराणसी ट्रैफिक पुलिस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की फोटो और वीडियो डाउनलोड करें। वाहन का चालान हो जाने पर एप के माध्यम से ही घर बैठे जुर्माना भरने की सुविधा भी अब मिल गई है। चालान होते ही वाहन स्वामी के मोबाइल नम्बर पर इसका एसएमएस भी आ जाएगा। एडीजी जोन पीवी रामशास्त्री ने गुरुवार को मलदहिया चौराहे पर स्मार्ट ट्रैफिक चालान सिस्टम का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीजी जोन पीवी रामशास्त्री ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं इसमे सभी लोगों को सहयोग की जरूरत है। ट्रैफिक पुलिस के एप से नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने में आसानी होगी। साथ ही स्वैप मशीन के जरिए मौके पर ही जुर्माना राशि अदा करने की सुविधा मिल गयी है जिससे लोगों को विभागीय दौड़भाग नहीं करनी होगी। आईजी रेंज विजय सिंह मीना ने कहा कि अब लोगों को ऑनलाइन जुर्माना भरने की सुविधा मिल गयी है। एप के जरिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जायेगी। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि यूपी का पहला शहर बनारस हो गया है जहां पर इस सिस्टम का शुभारंभ किया गया है। एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत ने कहा कि यातायात विभाग के अतिरिक्त अन्य पुलिसकर्मी भी इस एप से चालान काट सकेंगे। चालान कटते ही वेबसाइट पर इसकी जानकारी अपलोड हो जायेगी। समारोह में ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर को स्वैप मशीन का वितरण किया गया है, जिससे मौके पर ही जुर्माने की राशि वसूली जा सकती है।