Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो पूरा पायजामा नहीं बना सका वो फव्वारा क्या बनाएगा, वाराणसी में बोले राष्ट्रवादी चिंतक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

    By devendra nath singhEdited By: Saurabh Chakravarty
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 11:18 PM (IST)

    पंद्रह सौ सालों में जो लोग पूरा पायजामा नहीं बना सके वो फव्वारा क्या बनाएंगे। ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के संदर्भ में यह बातें राष्ट्रवादी चिंतक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कही। हमें अपने हक की लड़ाई लगातार लड़नी होगी।

    Hero Image
    ट्रस्ट इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में रुद्राक्ष कन्वेंशन में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मंचासीन पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ तथा अन्य।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पंद्रह सौ सालों में जो लोग पूरा पायजामा नहीं बना सके वो फव्वारा क्या बनाएंगे। ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के संदर्भ में यह बातें राष्ट्रवादी चिंतक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कही। वह रविवार को ट्रस्ट इंडिया फाउंडेशन व रोटरी क्लब आफ वाराणसी नार्थ की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सेमिनार ‘भारत राष्ट्र के सामने चुनौतियां और समाधान’ मेें बोल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हमारी विडंबना है हमें ऐसे लोगों के सामने साबित करना पड़ा रहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग है जो आज तक मानते हैं कि दुनिया गोल नहीं चिपटी है। उन्होंने कहा कि हिंदू अब जग रहा है। इसका असर है कि पूरी दुनिया मान रही है कि बदलाव हो रहा है। इसका केंद्र काशी बनेगा और यहां से होने वाला बदलाव काबा तक नजर आएगा।

    हमें अपने हक की लड़ाई लगातार लड़नी होगी। इसके लिए सरकार के अपेक्षा नहीं कर सकते हैं। जिंदा कौम और समाज सरकार को अपनी चौखट पर झुकाते हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील हरिशंकर जैन ने हिंदू प्रचंड देश अखंड का नारा देते हुए कहा कि देश की सभी समस्या का समाधान इसे हिंदू राष्ट्र बनने से ही होगा। अब इतिहास को पढ़कर रोने का वक्त नहीं है। वर्ष 2024 में देश में वहीं सरकार आएगी जो हिंदू राष्ट्र की बात करेगी। इसके बाद वर्ष 2027 तक भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा।

    इसके बाद यहां के मुसलमानों का हाल वही होगा जो पाकिस्तान में हिंदुओं का हो रहा है। उन्होंने अपील किया कि लोग बालीवुड फिल्मों का विरोध करें, मजार पर ना जाएं, जो खरीदें अपने लोगों से खरीदें।

    देशभर में मौजूद अवैध मजार, मस्जिदों की जांच होनी चाहिए

    मांग किया कि देशभर में मौजूद अवैध मजार, मस्जिदों की जांच होनी चाहिए, अल्पसंख्यकों के अधिकार हटाए जाएं, अलपसंख्यों को दिया जा रहे अनुदान का विरोध किया जाए। कर्नल (सेवानिवृत्त) आरएसएन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के देश जोड़ो यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत वहां से जहां जेहादी, माओवादी व चर्च सबसे ज्यादा है। उन्हें यह लगता है कि यही सत्ता में वापस ला सकते हैं। नक्शे के जरिए बताया कि वर्तमान में देश में घुसपैठ, नक्सलवाद, आतंकवाद में कमी आई है।

    अगले वर्ष इस दिन दुनिया के 12 देशों में 20 घंटे की लगातार आनलाइन सेमिनार आयोजित किया जाएगा

    कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता सुशील पंडित ने कहा कि हमें गलत इतिहास पढ़ाया जा रहा है। सच यह है कि हमारा इतिहास सफलताओं का है इसे बताया नहीं जा रहा है। जानकारी दी कि 19 जनवरी विस्थापित कश्मीरी हिंदू निष्काशन दिवस मनते हैं। अगले वर्ष इस दिन दुनिया के 12 देशों में 20 घंटे की लगातार आनलाइन सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इसमें एक हजार साल से दिंहुओं पर हुए अत्याचार को पूरी दुनिया को बताया जाएगा।

    अध्‍यात्मिक गुरु डा. पवन सिन्हा 'गुरुजी' ने कहा कि औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ने के बाद सुबूत छोड़ गया। अब उसकी बदौलत ही हम उसे वापस हासिल कर लेंगे। देश में कई मजारें ऐसी जगहों पर हैं जो हमारी सेना के लिए महत्वपूर्ण हैं।

    ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मुकमदे में हम जीत ही दहलीज पर

    सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णुशंकर जैन ने कहा कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मुकमदे में हम जीत ही दहलीज पर हैं। पूरा विश्वास है कि जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ज्ञानवापी मिले शिवलिंग का भी अभिषेक करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब आफ वाराणसी नार्थ के अध्यक्ष राकेश जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सदस्य रत्नेश जैन ने किया।